Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात के ७० विधायकों को आयकर विभाग का नोटिस

आयकर विभाग ने गुजरात के ७० विधायकों को नोटिस भेजकर उनके आयकर रिटर्न व २०१७ के विधानसभा चुनाव में दिए गए संपत्ति विवरण के शपथ पत्र में भिन्नता पर स्पष्टीकरण मांगा है । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसकी पुष्टि करते हुए विधायकों को सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने की नसीहत दी गई है ।
गुजरात के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इतनी बडी संख्या में विधानसभा के सदस्यों को आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर उनकी ओर से दिए गए आयकर रिटर्न व वर्ष २०१७ के विधानसभा चुनाव के उनके शपथ पत्र में संपत्ति संबंधी विसंगता पर जवाब मांगा है । हालांकि विधायकों की निजता के अधिकार का ध्यान रखते हुए आयकर विभाग ने इन विधायकों के नामों को सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन इनमें सत्ताधारी दल भाजपा व विपक्षी दल कांग्रेस दोनों के विधायक शामिल हैं । विधायकों ने इस नोटिस के जवाब के लिए अधिक समय देने की मांग की है । उधर, सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में होने के चलते सदस्यों की यह जिम्मेदारी भी है कि वे इस तरह की सभी प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करें । चुनाव आयोग की ओर से गठित सतर्कता टीम ने इन विधायकों के शपथ पत्र की जांच करने के बाद यह विसंगतता पकड़ी थी ।

Related posts

गुजरात : १०.६७ करोड़ की अंग्रेजी शराब पकड़ी गई

aapnugujarat

કુપોષણ મુક્ત ગુજરાત મહાઅભિયાન અંતર્ગત વિરમગામ તાલુકામાં જનજાગગૃતિ શિબીર યોજાઇ

aapnugujarat

વિવિધ સહાયલક્ષી યોજનાઓની અરજી માટે આઈ-ખેડૂત પોર્ટલ ખુલ્લુ મુકાયુ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1