Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात : १०.६७ करोड़ की अंग्रेजी शराब पकड़ी गई

गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बात आचारसहिता लागु कर दी गई थी । चुनाव के अब तक के आंकड़ो पर ध्यान दिया जाए तो कहा जा सकता है कि प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में हथियार भी जप्त कर लिए है । इसके अलावा बड़ी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब पकड़ ली है । चुनाव के आंकड़े दर्शाते है कि अब तक १०.६७ करोड़ की किंमत की आईएमएफएल शराब पकड़ी जा चुकी है । दुसरी और १६.४० लाख रुपये की किंमत की देशी शराब का जखिरा पकडा जा चुका है ।
इसके अलावा ११९ पूरक पौलिंग बुथ शुरु किए जाएंगे । मिली जानकारी के मुताबिक अब तक आचारसहिता उल्लघन की ४४ शिकायते मिल चुकी है । जिनमे सें २० शिकायतो को दुर किया जा चुका है । इसके अलावा २८४२५ लोगो के खिलाफ बिना जमानत वोरंट जारी किए गए है । चुनाव के दौरान अंधाधुंधी की दहेशत को ध्यान में लेकर ७१४ लोगो को पकड़ा जा चुका है । इसके अलावा इन्कमटेक्स विभाग ने अब तक नकद में ५० लाख रुपये पकड़े है । इसके अलावा जवेरात ७.३३ करोड़ जब्त की है । गुजरात में पहले चरण के मतदान की सभी तैयारियां हो चुकी है । अधिसुचना जारी हो चुकी है । गुजरात में चुनाव के प्रथम चरण के लिए ९५ जनरल निरीक्षक तैनात किए जा चुके है ।

Related posts

राजपुत समाज के संमेलन में एक लाख लोग उपस्थित

aapnugujarat

બાળકોને શાળામાં મધ્યાહન ભોજન ઉપરાંત બ્રેકફાસ્ટ આપવાની તૈયારી

editor

પૈસાના બદલામાં કિશોરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1