Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पप्पू शब्द को चुनाव आयोग ने प्रतिबंधित किया

चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में भाजपा द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पप्पू शब्द को प्रतिबंधित कर दिया था और भाजपा को आगे इसका इस्तेमाल ना करने का निर्देश दिया था । इसके बाद भाजपा ने विकल्प के रूप में युवराज शब्द के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी । जिसे चुनाव आयोग ने हरी झंडी दिखा दी, जिसके बाद अब बीजेपी राहुल को डायरेक्ट युवराज कहकर निशाना साधेगी । खास बात ये है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद भी पप्पू शब्द पर ऐतराज नहीं जताया था, हालांकि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जरूर कहा कि बीजेपी की सोशल मीडिया टीम उन्हें जानबूझकर बदनाम करती है, हालांकि कांग्रेस की और से जरूर इस पर प्रश्न उठाए गए हैं लेकिन राहुल गांधी ने कभी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी । आपको बता दें कि १५ नवंम्बर को चुनाव आयोग ने कहा था कि बीजेपी के विज्ञापन में राहुल गांधी के लिए पप्पू शब्द का प्रयोग हुआ है, जो कि मर्यादा के खिलाफ है । इस बारे में बात करते हुए भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि मीडिया कमेटी ने पप्पू शब्द का राहुल गांधी के लिए इस्तेमाल किया जाना अपमानजनक बताते हुए उसे हटाने का आदेश दिया था । आपको बता दें कि किसी भी विज्ञापन की स्क्रिप्ट को विज्ञापन बनाने से पहले निर्वाचन आयोग की मीडिया कमेटी को दिखाना होता है और उसकी मंजुरी ली जाती है । मालूम हो कि गुजरात बीजेपी ने बुधवार को अपने फेसबूक पेज पर नया एडवर्टाइजमेंट जारी किया है । जिसमें उसने राहुल गांधी के लिए युवराज शब्द इस्तेमाल किया है । इस विडियों में एक शोपिंग स्टोर दिखाया गया है ।

Related posts

સુરતના વરિયાવ રોડ પર ટેન્કરે બાઈક સવાર દંપત્તિને અડફેટે લેતા મોત

aapnugujarat

अहमदाबाद में बढ़े सर्दी-खांसी के मरीज

editor

ધોળકા ખાતે અટલજીની શોકસભા યોજાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1