Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राजपुत समाज के संमेलन में एक लाख लोग उपस्थित

राजपुत समाज ने भी सत्ता का दुरउपयोग करने का आरोप लगा कर नाराजगी जाहीर कर दी है । विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर राजपुत समाज के महासंमेलन में आज एक लाख से अधिक लोग जमा होने का दावा किया गया । भाजपा के पदेश अध्यक्ष जितु वाघाणी के खिलाफ बिगुल फुक कर भाजपा की मुश्किले राजपुत समाज ने बढा दी है । राजपुत समाज ने आरोप लगाया है कि वाघाणी ने सत्ता का दुरउपयोग करते हुए भावनगर के बुधेल गांव की गौचर जमीन अवैध तरीके से हथियाकर सरपंच दानसिंह मौरी पर दबाव बना कर उनके खिलाफ साजिस रची है । आज राजपुत समाज के महासमेलन में बडी संख्या में लोग जमा हुए । जितु वाघाणी के इस्तेफे की मांग भी की गई । राजपुत समाज ने कहा है की जितु वाघाणी यदि इस्ताफा नही देते है तो भाजपा को राजपुत समाज के मत नही मिलेगे । सरपंच दानसिंह मौरी के समक्ष माफी मांग ने मांग भी की गई है । आज महासंमेल में जोरदार सुत्रोंचार और नारे बाजी की गई । भाजपा सरकार वाघाणी के खिलाफ यदि कानुनी कारर्वाही नहीं करेगी तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मत नहीं दिए जाएगे । गुजरात के राजपुत समाज के नेताओं ने आक्षेप किया है की बड़ी संख्या में लोगो ने नाराजगी जताते हुए महासंमेलन मेें भाग लिया है । भाजपा के प्रदेश प्रमुख जितुभाई वाघाणीने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए बुधेल ग्रामपंचायत में २० से २५ करोड़ गौचर जमीन पर सरकारी प्रसाशन के जरिए कब्जा जमाने का प्रयास किया है । समाज के लोगो का आरोप है की वाघाणी ने न सिर्फ सरपंच बल्की उनके परिजनो को परेशान भी किया है ।

Related posts

ભાજપના ધારાસભ્ય મધુ શ્રીવાસ્તવે વડોદરામાં કરી લોકસભા ચૂંટણી લડવાની દાવેદારી

aapnugujarat

कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी घोषणापत्र को लेकर तैयारियां

aapnugujarat

વડોદરા તાલુકાના શેરખીમાં તળાવ નવસાધ્ય કામગીરીનું ગૃહ રાજ્યમંત્રીએ કર્યુ નિરીક્ષણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1