Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अक्षरधाम हमले का मुख्य षड़यत्रकर्ता अजमेरी जेल में

अक्षरधाम मंदिर पर १५ साल पहले हुए आतंकी हमले के मुख्य षड़यत्रकर्ता अब्दुल रशीद अजमेरी के रिमार्ड की मांग अस्वीकार कर दी गई है । इसके साथ ही अजमेरी को साबरमती जेल हवाले कर दिया गया है । मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी अजमेरी को दस दिन के लिए न्यायिक हिरासत में रखा गया है । जेल में जाकर पुछताछ करने की क्राइम ब्रांच को कोर्ट की और से मंजुर मिल चुकी है । अजमेरी को शहर क्राइम ब्रांच ने आज अरजन्ट चार्ज के न्याधीश पी.बी.देसाई के निवासस्थान पर हाजिर किया गया और १४ दिन के रिमांड की मांग की गई । अदालत ने अरोपी अब्दुल रशीद अजमेरी के रिमांड की मांग अस्विकार कर दी । इसके साथ ही अजमेरी को न्यायिक हिरासत में भेज ने का आदेश भी किया । कोर्ट ने जेल में जानकर अजमेरी की पुछताछ करने के लिए क्राइम ब्रांच को मंजुरी दे दी है । उल्लेखनीय है कि गांधीनगर अक्षरधाम मंदिर पर १५ साल पहले हुए आतंकी हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता अब्दुल रशीद अजमेरी को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने शनिवार सुबह अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया । आरोपी को १५ साल बाद गिरफ्तार किया गया । २४ सितंबर २००२ को अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले में एनएसजी कमांडो, पुलिसकर्मी सहित ३४ लोगो को मौत हुई थी । जबकि ८५ लोग घायल हुए थे । क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डॉ.राजदीप सिंह झाला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अक्षरधाम पर हुए आतंकी हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ताओं में से एक है । इस पर हमले के लिए सऊदी अरब से आर्थिक मदद पहुंचाने, हमले के लिए आए आतंकियों को अपने भाई व पूर्व आरोपी आदम अजमेरी के जरिए मदद मुहैया कराने का आरोप है । गुजरात चुनावों के दौरान इसके अहमदाबाद आने के कारणो की भी जांच की जा रही है । गुजरात में वर्ष २००२ में गोधरा कांड का बदला लेने के लिए अब्दुल ने सऊदी अरब में रहने वाले अहमदाबाद व गुजरात के लोगों से आरोपी सलीम शेख व अल्ताफ के साथ मिलकर फंड जुटाया था । अब्दुल पर हमले में लिप्त आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकियों के साथ मिलकर हमले का षडयंत्र रचने का आरोप है । इसी के तहत अहमदाबाद के शाहपुर में रहने वाले अपने भाई व पूर्व आरोपी आदम अजमेरी रेकी करने, हमलावरों को स्थानीय स्तर पर ठहराने व जरूरी मदद मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाने का भी आरोप है । इस मामले में अभी तक अब्दुल के भाई व पूर्व आरोपी आदम अजमेरी सहित आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है । जिन्हें सुप्रीमकोर्ट की और से सबुतों के अभाव में बरी किया जा चुका है । अब्दुल नौवां आरोपी है, जबकि २१ आरोपी अभी भी वांछित है । कुल ३४ आरोपियों के नाम का पता चला है । इस आतंकी हमलें में मुर्तजा और अशरफअली आतंकी मारे गए थे ।

Related posts

જિલ્લા કાનૂની સેવા સત્તા મંડળ દ્વારા લોક જાગૃતિ કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

રાજ્યભરમાં વરસાદ વરસ્યો

editor

SUMMER STORIES from PUNIKA The Multidesigner Studio by Poonam soni

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1