Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनावी घोषणापत्र को लेकर तैयारियां

राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस ने अब गुजरात विधानसभा चुनावों पर ध्यान केन्द्रित किया गया है । विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र की तैयारियां भी शुरू हो गई है । इस बार मल्टी प्लानिंग के साथ इस बार विधानसभा चुनावों में खड़े होने की कांग्रेस की रणनीति है । कांग्रेस इस बार जनता के बीच जाकर जनता के प्रश्नों, समस्या और परेशानी को समझकर इस मुद्दे को चुनावी घोषणापत्र में शामिल करने का प्रयास करेगी । कांग्रेस इस बार अपने चुनावी घोषणापत्र में निभाया जा सके ऐसे निश्चित वादे जनता से करेगी । कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा है कि, भाजपा के जैसे चुनाव के समय में झूठे वादे देकर जनता के साथ धोखाधड़ी करने की मानसिकता कांग्रेस की नहीं है और इसी वजह से कांग्रेस जनता के बीच जाकर उनका विचार समझकर उस अनुसार चुनावी घोषणापत्र तैयार करेगी । भाजपा ने जनता को सिर्फ झूठे वादे के सिवाय दूसरा कुछ नहीं दिया है ।
विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस अब भारी उत्साहपूर्वक चुनावलक्षी तैयारियों में सक्रिय हो गया है । इसमें विशेष करके चुनाव में जो ज्यादा महत्व का माना जाता है यह पार्टी का चुनावी घोषणापत्र तैयार करने के लिए कांग्रेस ने इस बार विशेष तैयारी की है । कांग्रेस इस बार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं, प्रश्नों और परेशानी को समझकर उस अनुसार मुद्दे को अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल करने का प्रयास करेगी । कांग्रेस द्वारा चुनावी घोषणापत्र के लिए चार जोन में अलग-अलग वितरण करके कामकाज शुरू किया जाएगा । चुनावी घोषणापत्र में किसानों को उनके हित की कृषिनीति, महिलाओं की सुरक्षा, युवाओ को रोजगार सहित के मुद्दे को प्राथमिकता दी जायेगी । इसके साथ-साथ राज्य में महंगाई, शिक्षा में मुनाफाखोरी, नौकरियों में फीक्सप्रथा द्वारा शोषण, कानून और व्यवस्था की बदतर परिस्थिति, जीएसटी और नोटबंदी से हुए परेशान, जनताहित विरोधी नीति से राज्य को हुए गंभीर नुकसान सहित के मुद्दे को लेकर सरकार को जनता के समक्ष उजागर करने का भी प्रयास किया जाएगा ।

Related posts

अल्पेश ठाकोर की बढ़ी मुश्किले, राजेंद्र त्रिवेदी सहित तमाम को हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

aapnugujarat

લીંબડી ખાતે શરદ પુનમના રોજ નવદુર્ગા નવચંડી મહાયજ્ઞ યોજાયો

editor

રૂપાણી સહિત પ્રધાનમંડળના બધા સભ્ય, લીડરોના ઉપવાસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1