Aapnu Gujarat
રમતગમત

अहमदाबाद में पहलीबार दिसम्बर में वर्ल्ड यूथ चेस ओलम्पीयाड टूर्नामेन्ट होगा

गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन और स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ गुजरात के संयुक्त सान्निध्य में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन और फीड ने (वर्ल्ड चेस फेडरेशन)के तहत तारीख १० से २० दिसम्बर के दौरान अहमदाबाद में वर्ल्ड यूथ (अंडर-१६) चेस ओलम्पीयाड -२०१७ टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया है । एसजी हाईवे पर कर्णावती क्लब में आयोजित होनेवाली इस टूर्नामेन्ट में ६० देशों के ३०० खिलाडी हिस्सा लेंगे यह गुजरात स्टेट चेस एसोसिएशन के प्रमुख अजयभाई पटेल और सेक्रेटरी भावेश पटेल ने बताया है ।उन्होंने आगे बताया है कि, इस टूर्नामेन्ट में १६ वर्ष से नीचे की उम्र के खिलाडी (लड़के-लड़की) हिस्सा लेंगे । यह टूर्नामेन्ट टीम फोर्मेट में खेला जाएगा । जिसमें प्रत्येक देश की तरफ से पांच खिलाडी हिस्सा लेंगे । पांच खिलाड़ियों में एक गर्ल्स खिलाडी को खेलना अनिवार्य है । टूर्नामेन्ट के अंत में पांच श्रेष्ठ टीमों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोन्ज मेडल और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । जबकि लड़की के लिए तथा श्रेष्ठ बोर्ड को भी इनाम प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा । टूर्नामेन्ट का उद्‌घाटन १०.१२.२०१७ को रात में ८ बजे होगा, तारीख ११.१२.२०१७ से चेस टूर्नामेन्ट के प्रथम राउन्ड का प्रारंभ होगा, जबकि तारीख १८.१२.२०१७ को इनाम वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा यह भी एसोसिएशन के प्रमुख अजयभाई पटेल और सेक्रेटरी भावेश पटेल ने आगे बताया है ।यह अवसर पर एसोसिएशन के भारतसिंह चौहाण, टूर्नामेन्ट के चीफ आर्बीटर आर. अनन्थराम और उपप्रमुख जयेश मोदी ने बताया कि, वर्ल्ड यूथ (अंडर-१६) चेस ओलम्पीयाड -२०१७ टूर्नामेन्ट में कुल ९ राउन्ड फीड से स्वीस सिस्टम से खेला जाएगा । पेरींग, स्कोरिंग और टाईब्रेक के नियमों को भी चेस ओलम्पीयाड के नियमों के तहत रहेगा । टूर्नामेन्ट की ऑफिशीयल वेबसाइट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु.डब्ल्युवायसीओ २०१७ कॉम शुक्रवार को खुली रखी गई थी । यह वेबसाइट के द्वारा टूर्नामेन्ट का लाइव प्रसारण और कॉमेन्ट्री की सेवा भी उपलब्ध करायी जायेगी ।

Related posts

બેંગ્લોર ટીમ ઉપર રાજસ્થાન રોયલ્સની ૧૯ રને જીત થઇ

aapnugujarat

કોહલી શ્રેષ્ઠ બેટ્‌સમેન કારણ કે, સ્મિથ રમતો નથી : પોન્ટિંગ

aapnugujarat

चयनकर्ताओं को धोनी को भविष्य के बारे में बता देना चाहिए : सहवाग

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1