Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांकरिया जलधारा वोटरपार्क की अवधि बढ़ाने की तीन महीने के लिए प्रस्ताव स्थगित रखने का निर्णय

शहर के कांकरिया क्षेत्र में स्थित म्युनिसिपल प्लोट पर प्रशासन द्वारा दिया गया १०० करोड़ रुपये की कीमत के प्लोट पर बनाया गया जलधारा वोटरपार्क की अवधि को बढ़ाकर देने के मामले में स्टेन्डिंग कमिटी के समक्ष शुक्रवार को पेश किया प्रस्ताव को तीन महीने के लिए स्थगित रखना भाजपा हाईकमान्ड द्वारा म्युनिसिपल पदाधिकारियों को मौखिक सूचना देने पर प्रस्ताव को स्टेन्डिंग कमिटी द्वारा निर्णय किया गया है । इस बारे में जानकारी यह है कि, जलधारा वोटरपार्क के डिरेक्टर द्वारा म्युनिसिपल कमिशनर को पत्र लिखकर यह ११.५० करोड़ रुपये का निवेश करेगा यह बताकर फिलहाल पूरी हो रही अवधि में २० वर्ष को बढ़ाकर देने का पत्र लिखा गया था जिसके आधार पर म्युनिसिपल कमिशनर ने शुक्रवार को होनेवाली स्टेन्डिंग कमिटी के समक्ष अवधि में वृद्धि करने का प्रस्ताव पेश किया गया था । विपक्षी नेता का इस मामले में कहना है कि, ऐसा करके यह हर वर्ष सिर्फ ३६.८५ लाख किराया चुकायेगी । सिर्फ इतनी रकम में करीब १०,००० चौ.मी. से ज्यादा जमीन संबंधित कॉन्ट्राक्टर को देने की साजिश का हम विरोध करते है क्योंकि ऐसा होने से सिर्फ कॉन्ट्राक्टर को लाभ होगा कमिशनर ने भाजपा के संबंधित कॉन्ट्राक्टर को लाभ हो इसके लिए अवधि पूरी हो इसके एक दिन पहले ही समय में वृद्धि करने का प्रस्ताव पेश किया है जिसका हम विरोध करते है । विपक्ष द्वारा इस मामले में नयेसिरे से नीविदा जारी करने की मांग की गई है । जलधारा वोटरपार्क को दी गई जमीन की वर्तमान कीमत राज्य सरकार की जमीन मूल्यांकन कमिटी के पास कराकर कमिटी जो कीमत निश्चित करे इसके १० फीसदी कीमत के अनुसार किराया निश्चित करना तथा हर वर्ष १५ फीसदी की वृद्धि करने की विपक्ष द्वारा मांग की गई थी । इसके साथ ही जलधारा वोटरपार्क का ग्लोबल नीविदा जारी करने के लिए भी मांग की गई थी । वोटरपार्क की प्रोपर्टी टैक्स पिछले १५ वर्ष से वसूल नहीं किए जाने से यह टैक्स वसूल करने के लिए अन्यथा हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई देने की तैयारी रखने की विपक्ष द्वारा चेतावनी दी गई थी ।

 

Related posts

એક વર્ષ સુધી પીવાના પાણીની તકલીફ નહીં પડે : નીતિન પટેલ

editor

ગુજરાતના ૧૩૮ જળાશયોમાં ૫૦% થી પણ ઓછું જળસ્તર

aapnugujarat

વેપારી દ્વારા મહિલા સાથે અડપલાંથી ચકચાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1