Aapnu Gujarat
રમતગમત

वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर ICC ने कहा- नियमानुसार फैसले लेते हैं अंपायर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्वकप के फाइनल में हुए विवाद के बाद वैश्विक संस्था ने साफ किया है कि वह मैदान पर अंपायरों के लिए गए फैसलों पर टिप्पणी नहीं करती है क्योंकि ये फैसले निर्धारित नियमानुसार लिए जाते हैं। दरअसल लंदन में रविवार को विश्वकप फाइनल में ओवर थ्रो पर रन देने के अलावा मैच टाई रहने की स्थिति में सर्वाधिक बाउंड्री की बदौलत इंग्लैंड को विजेता घोषित करने के बाद से आईसीसी के नियमों पर सवाल उठ रहे हैं। मैच के निर्धारित ओवरों में इंग्लैंड को अतिरिक्त रन देने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। आईसीसी ने पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस पर बयान दिया है। आईसीसी प्रवक्ता ने कहा कि अंपायरों के फैसलों पर किसी तरह की टिप्पणी करना नियम के खिलाफ है। 
वैश्विक संस्था के प्रवक्ता ने अपने आधिकारिक बयान में यह भी कहा कि सभी मैदानी अंपायर आईसीसी के निर्धारित नियमों से बंधे होते हैं और उनके फैसले इसी आधार पर लिए जाते हैं।
मैदान पर अंपायर नियमों के आधार पर लेते हैं और हमारी पॉलिसी है कि हम इसके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। हाल ही में संपन्न हुए विश्वकप में इंग्लैंड की जीत में जिस बात को लेकर विवाद पैदा हुआ था वह उसे मिला अतिरिक्त एक रन था। उस समय बेन स्टोक्स बल्लेबाजी कर रहे थे। पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने भी कहा था कि इंग्लैंड को मिला एक अतिरिक्त रन गलत फैसला था। पांच बार के आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर टॉफेल ने कहा था कि यह एक गलत फैसला था।

Related posts

ભાજપ દિલ્હીમાંથી ગૌત્તમ ગંભીરને ઉતારશે ચૂંટણીના મેદાનમાં

aapnugujarat

भारत और कीवी के बीच सेमीफाइनल में बारिश की आशंका

aapnugujarat

कोहली के जाने के बाद रहाणे पर दबाव नहीं रहेगा : गावस्कर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1