Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

शेयर बाजार तेजी, सेंसेक्स 84.60 अंकों के उछाल के साथ 39,215.64 पर हुआ बंद

बैंकिंग और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में तेजी की वजह से शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.60 अंकों (0.22%) के उछाल के साथ 39,215.64 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.90 अंकों (0.21%) की तेजी के साथ 11,687.50 पर बंद हुआ। 
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,284.73 का ऊपरी स्तर और 39,081.14 का निचला स्तर छुआ, निफ्टी ने 11,706.65 का उच्च स्तर और 11,651.15 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 21 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 27 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और दो कंपनियों के शेयरों में कारोबार नहीं हुआ। 
बीएसई पर टेक महिंद्रा के शेयर में सर्वाधिक 2.31 फीसदी, एसबीआई में 2.17 फीसदी, एचसीएल टेक में 2.06 फीसदी, कोटक बैंक में 2.02 फीसदी और इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.85 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में 2.75 फीसदी, जी लिमिटेड में 2.60 फीसदी, यूपीएल में 2.51 फीसदी, हिंडाल्को में 2.41 फीसदी और एसबीआई में 2.37 फीसदी का उछाल देखा गया।

Related posts

५साल बाद ३० रुपये लीटर से कम में मिलेगा पेट्रोलःएक्सपर्ट

aapnugujarat

મુંબઇ : બેસ્ટની હડતાળથી અંધાધુંધી

aapnugujarat

આધાર સબસિડીને કારણે સરકારે ૯૦ હજાર કરોડની બચત કરી…!!

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1