Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत और कीवी के बीच सेमीफाइनल में बारिश की आशंका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार (9 जुलाई) को ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में विश्व कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इसमें बरसात की बाधा पडऩे की आशंका है। इससे पहले 13 जून को ट्रेंटब्रिज में दोनों देशों के बीच मैच बरसात के कारण रद्द हो गया था। दोनों को 1-1 अंक मिला था। इसके अलावा इस विश्व कप में तीन अन्य मैच भी बरसात की भेंट चढ़ गए थे। 
ब्रिटिश मेट डिपार्टमेंट के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह 10 के करीब बरसात की संभावना है। इस कारण मैच प्रस्तावित समय 10.30 के बजाय देरी से शुरू हो सकता है। हालांकि नॉकआउट मुकाबलों में एक रिजर्व दिन होने से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। फिर भी दोनों दिन खेल नहीं होने पर भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। 
इसका कारण है भारत के लीग मुकाबलों में सर्वाधिक अंक। भारत 15 अंक के साथ पहली, जबकि न्यूजीलैंड (11) चौथे स्थान पर रहा। उल्लेखनीय है कि आज तक भारत-न्यूजीलैंड में 106 वनडे हुए हैं। इनमें से भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 45 वनडे जीते हैं।

Related posts

शंकर के प्रदर्शन पर लोगों ने ट्विटर पर निकाली भड़ास, कहा – इससे अच्छा तो लालू जी खेलते हैं

aapnugujarat

वेस्टइंडीज के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह अब मुश्किल, नामुमकिन नहीं : होल्डर

aapnugujarat

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर का निधन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1