Aapnu Gujarat
ગુજરાત

केवडीया के सफारी पार्क में टाइगर्स -शेर सहित के प्राणी लाये जाएंगे : गणपत वसावा

नर्मदा जिले की केवडीया की मुलाकात के दौरान रविवार को राज्य के वन मंत्री और पर्यावरण मंत्री गणपत वसावा ने बताया कि, केवडीया के सफारी पार्क में जूनागढ़ सक्कर बाग प्राणी संग्रहालय से टाइगर्स-शेर सहित के प्राणी लाये जाएंगे । सिर्फ भारत ही नहीं लेकिन विदेश से भी विशेष प्रजाति के प्राणियों और पक्षियों को मंगवाया गया है । केवडीया स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सफारी पार्क सहित के कई आकर्षण पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बनाया जाएगा । केवडीया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का एक वर्ष पूरा हो इस अवसर पर आगामी ३१ अक्टूबर, २०१९ को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में एक वर्ष पूरा होने पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. तब एक वर्ष के दौरान ४० से ज्यादा प्रॉजेक्ट का लोकार्पण देश के पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा । जिसमें वन विभाग के ही सबसे ज्यादा यानी कि ३० से ज्यादा प्रॉजेक्ट है । जिसमें १३ प्रॉजेक्ट पूरा है और १८ प्रॉजेक्ट का काम जोरशोर से चल रहा है । जिसका निरीक्षण करने के लिए राज्य के वन और पर्यावरण मंत्री गणपत वसावा केवडीया की मुलाकात पर पहुंचे । जिसमें विभिन्न स्थलों की मुलाकात और कामकाज का निरीक्षण किया गया । आकर्षण का केंद्र बनने वाला सफारी पार्क पर वन मंत्री गणपत वसावा ने बताया कि, सफारी पार्क के लिए भारत से विभिन्न राज्यों से विशेष प्राणी लाये जाएंगे । जूनागढ़ के सक्कर बाग प्राणी संग्रहालय टाइगर्स-शेर सहित के जंगली प्राणी लाये जाएंगे । भारत ही नहीं विदेश से भी अलग-अलग प्राणियों और पक्षियों को मंगवाया गया है । इस तरह १८०० से ज्यादा पशु-पक्षी, जलचर लाये जाएंगे । स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास में, सफारी पार्क, एकता नर्सरी, एकता मॉल, एम्युजमेन्ट पार्क, न्युट्रीशन पार्क, चिल्ड्रन पार्क, मिरर मेज, बाम्बु और लकड़ी की बनावट के स्टोल, हर्बल स्पा, चिल्ड्रन ट्रेन सहित के कई आकर्षक प्रॉजेक्ट बनेंगे । सफारी पार्क में शेर, टाइगर्स, तेंदुआ, उरान, भालू आदि कई आकर्षण का केंद्र बनेंगे ।

Related posts

ભીલડી પી. એસ.આઈ એસ વી આહીર ની શિહોરી ખાતે બદલી થતા વિદાય સમારંભ યોજાયો.

editor

સણાદરમાં અંબાજી જતા પદયાત્રીઓ માટે સેવાકેમ્પનું સુંદર આયોજન

aapnugujarat

અમદાવાદના હેડ દ્વારા ગઢડા 108 ની સેવાને બિરદાવાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1