Aapnu Gujarat
Uncategorized

सौराष्ट्र-दक्षिण गुजरात में भारी बारिशः सूरत में रास्तों पर पानी

सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के विभिन्न हिस्सों में आज बारिश जारी रही हैं । दक्षिण गुजरात के सूरत में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गए हैं । जनजीवन को भी असर हुई हैं । दूसरी तरफ अमरेली और जामनगर मंे भी भारी बारिश हुई हैं । मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण गुजरात और दमण, दादरानगर हवेली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं । जिसके कारण लोग सतर्क हो गये हैं । मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी आंधी के साथ बारिश हो रही हैं । तालाला- खांभा रास्ते पर नहर टूटने पर रास्ते पर पानी आ गए थे । इस इलाके में साढ़े तीन इंच बारिश होने की रिपोर्ट मिली हैं । दक्षिण गुजरात में आज भारी बारिश हुई थी जिसमें वलसाड़, सूरत शामिल हैं । सूरत में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर वाहन फंस गए हैं । जिसमें बीआरटीएस फंस जाने से भी लोग परेशान हो गए थे । बस मंे यात्रा कर रहे सभी ४० लोगों को बचाया गया था ।सूरत में पहले बारिश में ही तंत्र की पोल खुली हैं । वलसाड में भी भारी बारिश हुई थी । दूसरी तरफ सौराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में बारिश जारी रही हैं । जिसमें अमरेली और जामनगर शामिल हैं । डाकोर में भी बारिश हुई होने की रिपोर्ट मिली हैं । दूसरी तरफ कच्छ के खावड़ी के निकट के इलाकों में भारी बारिश हुई हैं । खावडी के बन्नी पसीना के डेढ़ इंच से अधिक बारिश हुई होने की रिपोर्ट मिली हैं । पिछले काफी दिनों से गुजरात प्रदेश, सौराष्ट्र में बारिश हो रही हैं । मौसम विभाग द्वारा आगामी चार दिन के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं । जबकि दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में बिजली के कड़ाको के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई हैं । जबकि दक्षिण गुजरात के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं । सौराष्ट्र और गुजरात में कई जगहों पर आज बारिश तथा बादलछाया मौसम देखऩे मिला ।

Related posts

અખિલ ભારતીય વિદ્યાર્થી પરિષદ જેતપુર શાખામાં નવી કારોબારી ઘોષિત કરાઈ

editor

ભિલોડાનો ભાવેશ વણઝારા ફસાયો યુક્રેનમાં

editor

વેરાવળ ખાતે સ્વામી વિવેકાનંદ ગુજરાત રાજ્ય યુવા બોર્ડ દ્વારા ઉકાળાનું વિતરણ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1