Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सहारनपुर हिंसा का आरोपी चंद्रशेखर हिमाचल से गिरफ्तार

सहारनपुर में पिछले दिनो भडकी जातीय हिंसा में आरोपी भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । युपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने चंद्रशेखर को हिमाचल प्रदेश के डलहौजी से अरेस्ट किया है । इस बीच चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद सहारनपुर में इंटरनेट सेवा को कई दिनो के लिए सस्पेंड कर दिया गया है । चंद्रशेखर सहारनपुर हिंसा का मुख्य आरोपी है । जानकारी के मुताबिक युपी पुलिस को सुचना मिली थी कि चंद्रशेखर हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में छिपा हुआ हुआ है । इसके बाद टास्क फोर्स ने बेहद गोपनीय ओपरेशन के साथ चंद्रशेखर को धर दबोचा । सुत्रो के मुताबिक, इस गिरफ्तारी की भनक हिमाचल प्रदेश पुलिस तक को नहीं लग पाई । रिपोर्ट्‌स के मुताबिक, युपी पुलिस चंद्रशेखर को साथ लेकर सहारनपुर के लिए निकल चुकी है । उनसे सहारनपुर में हुई हिंसा को लेकर पुछताछ की जाएगी । करीब एक महीने पहले सहारनपुर में जाति आधारित हिंसा में भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर की कथित भूमिका के लिए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी । इसके बाद से ही पुलिस चंद्रशेखर की तलाश में जुटी हुई थी । चंद्रशेखर का परिवार उन पर लगाए गए आरोपो से इनकार करता रहा है । चंद्रशेखर की मां ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे को पुलिस बेवजह ही मुकदमो में फंसाया है, जबकि चंद्रशेखर का किसी हिंसा और किसी को उकसाने में कोई हाथ नहीं है । चंद्रशेखर के भाई कमल किशोर ने चेतावनी दी थी कि यदि चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की गई तो भीम आर्मी के तमाम कार्यकर्ता भी अपनी गिरफ्तारी देंगे ।

Related posts

ભૂત-પ્રેતનો પડછાયો કાઢવાના બહાને સગીરા પર તાંત્રિકે દુષ્કર્મ કર્યું

aapnugujarat

લાલુ યાદવને એમ્સમાં લઇ જવા માટે સક્રિય વિચારણા

aapnugujarat

નરેન્દ્રગીરીની હત્યાના ૩ આરોપીની સીબીઆઈએ માંગી કસ્ટડી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1