पेट्रोल और डीजल की कीमतो में सरकारी तेल कंपनियां ६ जुन से हर दिन बदलाव करेंगी । इससे पहले कंपनियो ने इस योजना को १ मई से देश के पांच शहरो में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में शुरु किया था । कंपनी के अधिकारियो के मुताबिक सरकारी तेल कंपनियां अब अपने पेट्रोल पंपो पर कीमतें हर १५ दिन की जगह रोजाना बदलने की तैयारी कर रही है । तेल कंपनियो ने यह फैसला पेट्रोलिय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक के बाद लिया है । इस बैठक में उन्होंने इन कंपनियो के टोप एग्जिक्युटिव्स को जल्द पुरे देश में कीमतो की नई व्यवस्था लागु करने के लिए कहा था । इससे पहले रोजाना कीमतों में बदलाव की योजना को बीते माह पांच शहरों पुडुचेरी, विशाखापत्तनम, उदयपुर, जमशेदपुर, और चंडीगढ में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागु किया गया था । पांच शहरो के अलावा पुरे देश में मौजुदा समय में तेल कंपनियां डीजल और पेट्रोल की कीमतो की समीक्षा हर १५ दिन में करती है । इन कीमतो की समीक्षा अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रुड ओइल की कीमतो के आधार पर की जाती है । पेट्रोल पंपो के ओटोमेंशन और वोट्सएप जैसे ऐप आने से अब कंपनियो के लिए डीलरो तक तेल की कीमतो की जानकारी पहुंचाना आसान हो गया है, इसीलिए उन्होंने रोज कीमतो की समीक्षा का फैसला लिया है ।