Aapnu Gujarat
ગુજરાત

केसों के झड़पी निकाल के लिए सभी अपना सहयोग दें : नोमीनीज और ट्रिब्यू के जजीस की वकीलों को अपील

गुजरात राज्य की स्थापना के बाद सहकारी क्षेत्र के इतिहास में पहली बार गुजरात स्टेट को ओपरेटिव ट्रिब्यूनल और बोर्ड ओफ नोमीनीज में सभी जजीस की नियुक्ति हो जाने पर न्यायाधीस का कोरम पूरा हो गया है । लालदरवाजा अपनाबाजार बहु मंजिला बिल्डींग में स्थित बोर्ड ओेफ नोमीनीज कोर्ट और गुजरात स्टेट को. ओपरेटिव ट्रिब्यूनल में किसी न किसी वजह से प्रमुख, मेम्बर या न्यायाधीस की जगह खाली रहती थी । नोमीनीज कोर्ट और ट्रिब्यूनल में जजीस का फुल कोरम होने और फुलफलेज कोर्ट शुरु होने पर गुजरात को ओपरेटिव बार एसोसिएशन द्वारा विशेष कथा का आयोजन किया गया । जिसमें ट्रिब्यूनल के प्रमुख और सभ्य तथा बोर्ड ओफ नोमीनीज कोर्ट के जजीस मिलकर सभी आठ न्यायाधीश खास उपस्थित रहे थे । यह कार्यक्रम में गुजरात स्टेट को ओपरेटिव ट्रिब्यूनल के प्रमुख जीके उपाध्याय ने उपस्थित वकीलों और न्याय पदाधिकारियों को सबके सहयोग से केसों को जल्द निपटाने की अपील की हैं । बोर्ड ओफ नोमीनीज की सभी चार कोर्ट और गुजरात स्टेट को ओपरेटिव ट्रिब्यूनल में दो कोर्टो में सभी जगहें कुछ समय पहले ही भरी गई हैं । जिसके कारण वकीलों ने इस कोर्टो का कार्य सरलता से जारी रहे इस उद्देश्य के साथ बार एसोसिएशन द्वारा कथा का आयोजन किया गया था । गुजरात को ओपरेटिव बार एसोसिएशन के प्रमुख एच आर शाह, सिनियर एडवोकेट एनएम पटेल, कमिटी मेम्बर धीरज ए ठक्कर, सेक्रेटरी आईके जाड़ेजा, एसो के जनरल मेनेजर तरुणभाई ठक्कर समेत के अग्रणियों ने कथा की जिम्मेदारी सभाली थी । बार एसोसिशएन के सभ्यों द्वारा निमंत्रण के कारण आठ जसीस भी कथा में उपस्थित रहे थे । जजीस द्वारा केसों के झड़पी और असरकारक निकाल के उद्देश्य को कार्यरत करने अपील की गई थी । केसों के झड़पी निराकरण के लिए उन्होंने सभी को सहयोग देने कहा हैं । राज्य के विभिन्न जिले में स्थित १७ से अधिक बोर्ड ओफ नोमीनीज कोर्ट में अधिकत्तर रिक्त जगह भरी गई हैं ।

Related posts

गुजरात चुनाव : अमित शाह अंतिम दिन प्रचार में व्यस्त

aapnugujarat

पीएम मोदी को सोने-चांदी की स्मृति चिह्न से नवाजेगें राजकोट के जौहरी हरीश

aapnugujarat

આરપારની લડાઈ લડવામાં આવશે : હાર્દિક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1