Aapnu Gujarat
રમતગમત

सर्वाधिक कमाई वाले खिलाडी की सुची में कोहली शामिल

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली फोर्ब्स की दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले १०० खिलाडीयो की सुची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय है । फुटबोल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में शीर्ष पर है । फोर्ब्स की २०१७ की दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडीयो की सुची में कोहली ८९वे नंबर पर है । उनकी कुल कमाई दो करोड २० लाख डोलर है । जिसमें ३० लाख डोलर वेतन और पुरस्कार के अलावा एक करोड ९० लाख डोलर विज्ञापन से कमाई है । कोहली की तारीफ करते हुए फोर्ब्स ने लिखा है कि इस सुपरस्टारकी तुलना अच्छे कारणो से अभी से सर्वकानिक महान खिलाडी सचिन तेंडुलकर से होने लगी है । इसमें कहा गया है कि कोहली लगातार बल्लेबाजी के रेकोर्ड तोड रहे है और २०१५ में उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया । इससे वह इस पद को हासिल करने वाले सबसे युवा खेलाडियो में से एक बने । मैगजीन के अनुसार कोहली ने पिछले साल राष्ट्रीय टीम की और से खेलते हुए वेतन और मैच फीस के तौर पर १० लाख डोलर कमाए और वह रोयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मिल रहे २३ लाख डोलक के वेतन के कारण इंडियन प्रीमीयर लीग में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडियो में शामिल है । फोर्ब्स ने कहा, उनकी कमाई का बडा हिस्सा हालांकि प्रायोजन करार से आता है । सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाडियो की सुची में रोनाल्डो कुल ९ करोड ३० लाख डोलर की कमाई के साथ शीर्ष पर है । अमेरिका के बास्केटबोल स्टार लिब्रोन जेम्स ८ करोड ६२ लाख डोलर के साथ दुसरे जबकि अर्जेन्टीना के फुटबोलर लियोनल मेसी ८ करोड डोलर के साथ तीसरे स्थान पर है । टेनिस स्टार रोजर फेडरर ६ करोड ४० लाख डोलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर है । हांलाकि, इस सुची से लिंग असमानता का भी पता चलता है क्योकि शीर्ष १०० खिलाडियो की सुची में सिर्फ एक महिला को जगह मिली है । टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स २ करोड ७० लाख रुपए की कमाई के साथ इस सुची में ५१में स्थान पर है । इस सुची में २१ देशो के खिलाडियो को जगह मिली है, लेकिन इसमें अमेरिकी दबदबा साफ तौर पर देखा जा सकता है । अमेरिका के ६३ खिलाडियो को इस सुची में शामिल किया गया है ।

Related posts

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर का निधन

aapnugujarat

T20 ઈન્ટરનેશનલ મેચમાં અર્શદીપ સિંહે ૫૦ વિકેટ પૂરી કરી

aapnugujarat

ICC ने टी20 विश्व कप के शेड्यूल का किया एलान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1