Aapnu Gujarat
રમતગમત

नॉक आउट में कोई किसी को भी हरा सकता है : विराट

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप २०१९ में भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में समाप्त हो गया है । भारतीय टीम को बुधवार को न्यू जीलैंड के हाथों १८ रनों से हार का सामना करना पड़ा । मैच के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली अपने गेंदबाजों की खुलकर तारीफ की ।
भारतीय टीम ने बारिश के चलते दो दिन तक चले इस मुकाबले में न्यू जीलैंड को २३९ के स्कोर पर रोक दिया । कोहली ने कहा, हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । हमने पहले हाफ में अपने लक्ष्य को हासिल किया । उन्होंने कहा, हमें लगता है कि हमने न्यू जीलैंड को कम स्कोर पर रोक दिया । हम मानते थे कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है लेकिन न्यू जीलैंड ने शानदार गेंदबाजी की । कोहली ने कीवी टीम के गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, कीवी टीम ने गेंदबाजों शानदार खेल दिखाया और उसी से सारा अंतर पड़ा । न्यू जीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टॉप ऑर्डर को काफी परेशान किया । भारतीय टीम ने ९२ रनों पर ६ विकेट खो दिए थे । इसके बाद रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने ११६ रनों की साझेदारी की । कोहली ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि जडेजा को कुछ ही मैच खेलने का मौका मिला और उसमें उन्होंने शानदार खेल दिखाया । पूर्व कप्तान धोनी ने भी ५० रनों की पारी खेली लेकिन वह ४९वें ओवर में रन आउट हो गए । कोहली ने कहा कि धोनी ने भी अच्छी पारी खेली लेकिन वह जरा से अंतर से रन आउट हो गए वर्ना मैच किसी का भी हो सकता था । कोहली ने कहा कि इस पूरे टूर्नमेंट में हमने जिस तरह का खेल दिखाया वह काबिले तारीफ है । लेकिन इस मैच में न्यू जीलैंड ने अच्छा खेल दिखाया और हम पर दबाव बनाए रखा । कोहली ने कहा कि इस मैच में हमारा शॉट सिलेक्शन बेहतर हो सकता था । उन्होंने कहा, नॉकआउट में मैच किसी का भी हो सकता था । न्यू जीलैंड ने आज बेहतर खेल दिखाया और वह डिजर्व करते थे ।

Related posts

કોહલી આઇપીએલમાં બેંગ્લોર તરફથી ઓપનીંગ કરશે : માઇક હસન

editor

अगर सिलेक्टर होता तो धवन को T20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुनता : श्रीकांत

aapnugujarat

૭૨૧ કરોડમાં રીયલ મેડ્રિડ છોડીને જુવેન્ટસ જશે રોનાલ્ડો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1