Aapnu Gujarat
Uncategorized

पीपावाव पोर्ट क्षेत्र में कस्टम ने १ करोड़ से ज्यादा का माल-सामान जब्त किया

पीपावाव पोर्ट क्षेत्र में प्रतिदिन प्रतिबंधित वस्तु और पोर्ट पर होती चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आ रही है । रविवार को पीपावाव पोर्ट पर स्थानीय कस्टम विभाग द्वारा एक कन्टेनर को पकड़कर चेकिंग करने पर इसमें से एक करोड़ से ज्यादा का प्रतिबंधित मालसामान मिला । कस्टम विभाग के अधिकारियों ने मालसामान के साथ कन्टेनर सीज करके आगे की जांच शुरू कर दी है । दूसरी तरफ कस्टम विभाग की कार्रवाई की वजह से पोर्ट पर तथा अन्य इकाईयों में दहशत फैल गई । कस्टम विभाग की प्राथमिक जांच में यह मामले में पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी इसे नये तरीके से बताकर घुसाने का घोटाले का पर्दाफाश हुआ । कन्टेनर के चाइनीज माल की जांच करने पर बहुत बड़ा घोटाला सामने आने पर खलबली मच गई । इस मामले में यह जानकारी है कि, दिल्ली के इम्पोर्टर द्वारा नये मंगाये कंप्यूटर एलसीडी पुराने ब्रान्डेड कंपनी के निकलने पर धोखा दिए जाने की बात सामने आने पर कस्टम विभाग ने जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है । क्योंकि भारत में पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी पुराने कंप्यूटर-एलसीडी मंगाकर इसे नये माल के तौर पर घोषित करके कस्टम शुल्क की चोरी का प्रयास हुए होने की आशंका के आधार पर अब कस्टम अधिकारियों ने इस दिशा में जांच शुरू कर दी है ।
इसके साथ-साथ कस्टम विभाग द्वारा एक करोड़ से ज्यादा के मालसामान के साथ कंटेनर को जब्त करके पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है । पीपावाव कस्टम विभाग द्वारा जांच शुरू करने पर पोर्ट औद्योगिक जोन में दहशत फैल गई । पीपावाव पोर्ट जेटी क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसी और जांच करता कस्टम विभाग की इतनी बड़ी टीमें होने के बावजूद भी क्यों प्रतिबंधित वस्तु मिली है इसे लेकर कई सवाल उठाये जा रहे है ।

Related posts

पनडुब्बियों से परमाणु मिसाइल का परीक्षण करेगा भारत

aapnugujarat

વેરાવળ ખાતે આઇ.સી.ડી.એસ. દ્વારા સ્તનપાન સપ્ત્તાહ કાર્યશાળા યોજાઇ

aapnugujarat

ગીર-સોમનાથ જિલ્લા ચૂંટણી તંત્ર સજ્જ : જિલ્લાચૂંટણી અધિકારી અજય પ્રકાશ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1