Aapnu Gujarat
રમતગમત

विराट पर दो मैचों के लिए हो सकते हैं बैन

भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में हुए मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने लिए मुसीबत खड़ी कर ली। कोहली पर मैच के दौरान अत्यधिक अपील करने करते हुए ICC की आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है, जिस कारण उन पर जुर्माना लग सकता है और दो मैचों का बैन भी हो सकता है। 
बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर में जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए तो उनकी गेंद सौम्य सरकार के पैड पर लगी। पूरी टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। विराट कोहली ने पांच सेकेंड शेष रहते ही DRS की अपील की। थर्ड अंपायर अलीम डार ने जब चेक किया, तो उसमें बैट से इनसाइड एज दिखा। 
इसलिए उन्होंने नॉट आउट करार दिया। लेकिन इस फैसले पर कप्तान विराट कोहली भड़क गए और अंपायर्स के साथ बहस करने लगे। टीवी रिप्ले में दिखाया गया था कि बॉल ट्रैकिंग में अंपायर्स कॉल आया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने बॉल ट्रैकिंग का इस्तेमाल ही नहीं किया। इसी वजह से टीम इंडिया ने रिव्यू गंवा दिया।

Related posts

આજથી વિમ્બલ્ડન ટેનિસ ચેમ્પિયનશીપની શરૂઆત

aapnugujarat

ભારત ધોની વગર ૨૦૨૧ ટી૨૦ વિશ્વકપ રમી શકે છે : આકાશ ચોપરા

editor

वार्नर पूरी तरह फिट हुए तो अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे : लैंगर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1