Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हराया

भारत ने एजबेनस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बांग्लादेश को 28 रनों से मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और 48 ओवरों में सभी विकेट खोकर 286 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए शकिब अल हसन 74 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद सैफउद्दीन 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत के लिए रोहित शर्मा ने 92 गेंदों पर सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। यह रोहित का इस विश्व कप में चौथा शतक है और वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ही बन गए हैं। राहुल ने 92 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 48 और महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने पांच विकेट अपने नाम किए।

Related posts

ચેન્નાઇને ફટકો : સુરેશ રૈના આગામી બે મેચમાં નહીંં રમે

aapnugujarat

પુજારા – રહાણેનું ટેસ્ટ ટીમમાં સ્થાન જાેખમમાં

editor

ભારતીય વેઇટલિફ્ટર મીરાબાઈ ચાનુએ ઇતિહાસ રચ્યો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1