Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ओला-उबेर कंपनी के ड्राइवरों ने भाड़ा को लेकर की हड़ताल, नही सुनेगी सरकार तो होगा बड़ा आंदोलन

ओला/ उबेर के तमाम ड्राइवर आज गांधीनगर सत्याग्रह छावनी के पास हड़ताल पर उतरे है। ड्राइवरों के द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से ओला ओर उबेर ड्राइवरों के साथ मनमानी का भाड़ा वसूल कर रही है वो पैसेंजर के साथ भी भाड़ा डबल ओर हमारे पास से भी भाड़ा वसूल कर रही है जसके कारण आज हम हैरान परेशान होकर हड़ताल पर उतरे है ड्राइवरों का कहना है कि सरकार हमारी मांग सुने ओर ओला उबेर जैसी केपनियो की जांच कर उनके खिलाफ एक्शन लेकर हमारे लिए टेक्सी मीटर लागू किरे जिससे हमें भाड़ा वसूल करने में कोई दिक्कत न हो। ओर कंपनी हमारे ऊपर दादागिरी न करे।
आज ओला- उबेर कंपनी अपने तमाम ड्राइवरों का शोषण कर रही है। जब वह कंपनी में गाड़ी लगाता है तो उसे अच्छा भाड़े को लेकर अवसासन दिया जाता है लेकिन फिर धीमे धीमे वह ड्राइवरों के साथ धोखाधड़ी करने लगती है, ओर मनमानी भाड़ा पैसेंजर ओर ड्राइवरों से वसुल करती है कंपनी। हमने भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर अहमदाबाद पोलिस कमिश्नर को लिखित में पत्र लिखकर जानकारी दी, ओर गांधीनगर कलेक्टर को भी हमने याचिक के जरिये बताया है लेकिन हमारी बात कोई सुनने के लिए तैयार नही है। आज हमारे घर परिवार चलाने में दिक्कत आ रही है जिससे आज हमारे सभी ड्राइवर हड़ताल की ओर उतरे है। जो सरकार हमारी बात नही सुनेगी तो हम पूरे भारत मे आंदोलन करेंगे।

Related posts

વલસાડ ઓટોરીક્ષા એસોસીએશને ૪૫ યાત્રીઓના જીવ બચાવનાર સલીમ શેખનું જાહેર સન્માન કર્યું

aapnugujarat

મિલ્કત સંબંધી વ્યવહારો માટે સ્ટેમ્પ પેપરની અવેજીમાં ફેન્ક્રીંગ મશીન – ઈસ્ટેમ્પીંગનો વધુને વધુ ઉપયોગ કરવાનો અનુરોધ

aapnugujarat

अंबाजी मंदिर सुबह में ६.१५ से रात १.३० बजे तक खुला रहेगा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1