Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सोना 65 रुपए टूटा, चांदी 150 रुपए फिसली

वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर उतार चढ़ाव के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 65 रुपए उतरकर 34285 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और चांदी 150 रुपए गिरकर 38600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.32 प्रतिशत चढ़कर 1413.78 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1413.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव में कुछ नरमी आने तथा डॉलर में सुधार के कारण कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का रूख देखा जा रहा है। इस दौरान चांदी 0.14 प्रतिशत उतरकर 15.23 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

Related posts

કૃષિ સેક્ટર ગ્રોથ ઘટી ૨.૧ ટકા થઇ શકે છે : અહેવાલ

aapnugujarat

ઇ કોમર્સમાંથી પેપર બેંકિંગ ઉદ્યોગને મળી નવી તક

aapnugujarat

ધનતેરસ પર જ્વેલર્સની આકર્ષક ઓફર, ઇએમઆઇ પર અપાશે જ્વેલરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1