Aapnu Gujarat
રમતગમત

टीम इंडिया के खिलाफ हड़बड़ी नहीं दिखाएंगे : जो रूट

इंग्लैंड के जो रूट का मानना है कि रविवार को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में मेजबान टीम को धैर्य रखना होगा और हड़बड़ी दिखाने से बचना होगा। मंगलवार को लॉर्ड्स पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी हार इंग्लैंड की घरेलू सरजमीं पर हो रहे टूर्नमेंट में तीसरी हार थी और इससे टीम की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है। इंग्लैंड की टीम 10 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर है। उसके बांग्लादेश और पाकिस्तान से एक-एक अंक जबकि श्रीलंका से दो अंक अधिक हैं। शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। 
इंग्लैंड की टीम अपने अंतिम दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकती है लेकिन भारत और न्यूजीलैंड दोनों को हराने के लिए टीम को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। रूट ने कहा, निजी तौर मुझे लगता है कि अगले दो मैचों में हमें धैर्य के साथ खेलना होगा क्योंकि ये मैच काफी भावनात्मक हो सकते हैं, विशेषकर एजबस्टन के माहौल को देखते हुए।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा विश्वास है कि हम अब भी सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने में सक्षम हैं और जब ऐसा होगा तो यह मायने नहीं रखेगा कि आप कैसे वहां तक पहुंचे क्योंकि यहीं से टूर्नमेंट की असली शुरुआत होगी।

Related posts

ટોક્યો પેરાલિમ્પિક્સ: શૂટિંગમાં ભારતે ગોલ્ડ અને સિલ્વર જીત્યો

editor

મુંબઈ-કોલકતા વચ્ચે આજે ફાઈટ ટુ ફિનિશ જંગ

aapnugujarat

ભારત ધોની વગર ૨૦૨૧ ટી૨૦ વિશ્વકપ રમી શકે છે : આકાશ ચોપરા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1