Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गुरु गोबिंद सिंह जी के साथ भगत सिंह की तुलना करके फंसे भगवंत मान

संगरूर से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सदस्य भगवंत मान की संसद में दी पहली स्पीच के दौरान शहीद भगत सिंह की तुलना श्री गुरु गोबिंद सिंह जी से करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।इस पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब के ज्ञानी रघुबीर सिंह ने एतराज़ जताते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह ने देश की ख़ातिर अपनी जान कुर्बान की थी लेकिन किसी की तुलना गुरु साहिबानों से नहीं की जा सकती। इसके साथ ही ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कहा है कि भगवंत मान की तरफ से दिए बयान के साथ सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, इसलिए उन्हें सिख कौम से माफी मांगनी चाहिए। 
दरअसल, भगवंत मान ने संसद में दी पंजाबी में स्पीच दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को फ़कीर कह कर रहे हैं लेकिन वास्तव में फकीर गुरु गोबिंद सिंह जी और भगत सिंह जैसे शहीद थे, जिन्होंने देश के लिए खुद को कुर्बान कर दिया था। भगवंत मान ने कहा कि पिछले 300 साल में गुरु गोबिंद सिंह और भगत सिंह नाम के दो ही फकीर हुए हैं जिन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा लेकिन अपनी कौम को लीड किया। इस तरह से चुनाव जीतने वाले फकीरों से बचो क्योंकि ये आपके लिए भी खतरनाक हो जाएंगे। अकबर भी लगातार जीतता जा रहा था लेकिन वह पीछे आना भूल गया जब पीछे मुड़ा तो उसके पीछे सभी एकजुट हो गए थे। अब जब शहीद भगत सिंह की तुलना श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साथ करने का मामला पूरी तरह गर्मा गया है तो देखना यह होगा कि भगवंत मान इस मामले पर माफी मांगते हैं या नहीं।

Related posts

महाराष्ट्र में दर्दनाक हादसा : ट्रक पलटने से 16 मजदूरों की माैत

editor

વધુ કામને લઈ કર્મચારી આત્મહત્યા કરે તો બોસ જવાબદાર નહીં : સુપ્રીમ કોર્ટ

aapnugujarat

સટ્ટાબજારમાં તેજી : એનડીએ ૩૦૦થી વધુ બેઠકો જીતશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1