Aapnu Gujarat
Uncategorized

गुस्से में आकर पुत्र ने मां पर ११ बार चाकू से वार किए

भावनगर शहर के भरतनगर क्षेत्र में रहते और फिलहाल पति और परिवार से पिछले पांच वर्ष से अलग रहती वनीताबहन मनहरभाई चौहाण नाम की ४६ वर्ष की महिला भरतनगर में किसी काम के लिए गई थी । उस समय में इसके पति और पुत्र ने वहां पहुंचकर झगड़ा शुरू किया और पहले से इरादापूर्वक आये हो वैसे पुत्र ने गुस्से के साथ मां पर ११ बार चाकू से वार कर दिया । चाकू महिला की पीठ में फंस जाने से वह घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई । डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके महिला की पीठ में से चाकू बाहर निकाला है । फिलहाल महिला की हालत गंभीर होने की जानकारी मिली है । पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है । दूसरी तरफ, शिकायतकर्ता ने शिकायत में आरोप लगाया कि, मेरा नाम अमृताबहन हसमुखभाई परमार है । मेरी मां वनीताबहन पिछले पांच वर्ष से अलग आखलोल जकातनाका पर रहती है और लोज में बनाने की मजदूरी करती है । मंगलवार को मेरे घर मेरी छोटी बहन बिंदिया और इसके पति शैलेषभाई आये थे । शैलेषभाई रेडीमेइड का काम करते है । इसके कारीगर को पैसा देने के लिए हम जा रहे थे । तब मेरे दो भाई शुभम और समीर में से समीर और मेरे पिता वहां आये और पहले मेरे साथ झगड़ा करने लगे तब मेरे पिता ने समीर को उकसाया कि सभी झगड़ा की मूल आपकी मां है । समीर अचानक मेरी मां की ओर पहुंचे, मेरी मां ने भागने का प्रयास किया । लेकिन समीर ने वहां पहुंचकर इस पर एक के बाद एक चाकू से वार कर दिया । कुल ११ बार चाकू से वार किया । इसमें १ वार पीठ में लगा तब चाकू फंस जाने से यह लोग भाग गये । बाद मैं मेरी मां को लेकर अस्पताल पहुंच गई । जहां डॉक्टरों ने १० से १५ मिनट शरीर से चाकू निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए इसलिए उनको ऑपरेशन में ले गये । छोटी पुत्री ने बताया कि मेरा भाई समीर पहले भी किसी अपराध में बाल रिमांड होम में जाकर आया है ।

Related posts

સુરેન્દ્રનગરમાં પારો વધી ૪૫.૩ ડિગ્રી : જનજીવન ઠપ

aapnugujarat

જામનગરમાં એનસીસીની પાંચ દિવસીય શિબિરનું આયોજન

editor

બોટાદ જિલ્લામાં “રાષ્ટ્રીય મતદાતા દિવસ – ૨૦૨૨” ની કરાઈ ઉજવણી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1