Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सूरत में फिर तक्षशिला जैसी दुर्घटना बनते रह गई

सूरत के भटार क्षेत्र में स्थित आजादनगर के बालक्रिष्ना कॉम्प्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित थैलियों को बनाने वाली दुकान में आग लग गई थी । जिसकी वजह से पूरे कॉम्प्लेक्स में भगदड़ मच गई । सबसे उल्लेखनीय बात यह थी कि, जहां आग लगी वह थैली बनाने के यह कारखाने पर ही ज्ञान गंगा स्कूल चलती है और इन विद्यार्थियों को आग की घटना में तक्षशिला आर्केड की आग के जैसे नहीं फंसे और इस प्रकार की कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हो इस उद्देश्य से फायर ब्रिगेड के जवानों ने सबसे पहले सूझबूझ इस्तेमाल करके स्कूल के बच्चों को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया और उनको सुरक्षित स्थल पर भेज दिया गया । हालांकि, आग की वजह से एक समय तक्षशिला आर्केड की आग की दुर्घटना ताजा कर देने से स्कूल के बच्चों, उनके अभिभावकों, स्कूल संचालकों-स्टाफ कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया । हालांकि आग भीषण नहीं होने से फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर समय पर काबू में ले लिया गया । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सूरत के आजाद नगर में स्थित बालक्रिष्ना कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से नोनवून की थैली बनाते कारखाने में आग लग गई थी । शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ऊपर के हिस्से पर ज्ञानगंगा हिन्दी विद्यालय स्थित थी । जुनियर से ८ कक्षा की इस स्कूल में आग लगी तब विद्यार्थी पढ़ाई करते थे जिसकी वजह से उनको सुरक्षित तरीके से बाहर निकालकर छुट्टी दे दी गई थी । दुर्घटना की वजह से फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर आग को नियंत्रण में ले लिया गया । फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर नियंत्रण पाकर स्कूल को सील कर दिया गया । फायर ब्रिगेड को स्कूल में योग्य साधन नहीं मिला और इसके साथ ही ऐसी दुर्घटना के समय योग्य स्ट्रक्चर नहीं होने की वजह से स्कूल को सील कर दिया गया । फायर की एनओसी नहीं होने से सील किया गया । शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चल रही स्कूल मामले में डीईओ राज्यगुरु ने बताया कि, योग्य जांच करके नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी ।

Related posts

આસામ ધારાસભ્યશ્રીઓની રોજગાર રીવ્યુ કમીટીએ નર્મદા ડેમની લીધેલી મુલાકાત

aapnugujarat

ડભોઇ તાલુકાના બારીપુરાના મનુપાટણવાડીયા માટે સયાજી હોસ્પિ.ની કોવિડ ટ્રાએજ સુવિધા આશીર્વાદ રૂપ બની

editor

વિજાપુર હાઈવે પર ટ્રક ચાલકે એક્ટિવા ચાલકનો ભોગ લીધો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1