Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मोदी की जनलक्षी नीति से देश में भगवा लहराया : जीतू वाघाणी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी की अध्यक्षता में रविवार को श्री कमलम्‌ कोबा, गांधीनगर में संगठन पर्व के तहत प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई थी, जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने विशेष उपस्थित होकर मार्गदर्शन दिया । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने अपने भाषण में बताया है कि, आज का दिन यह भाजपा के कार्यकर्ता के लिए एक महत्व का दिन है । भारतीय जनसंघ के स्थापक और हमारी विचारधारा के प्रेरणामूर्ति ऐसे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का आज बलिदान दिवस है । एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेगा के नारे के साथ कश्मीर के पूर्ण एकीकरण के लिए जिन्होंने शहादत देने वाले ऐसे पुरूष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की दिव्यचेतना हमें और आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रसेवा के लिए हमेशा प्रेरणा और मार्गदर्शन देते रहेंगे । वाघाणी ने बताया कि, पीएम नरेन्द्र मोदी की जनलक्षी नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की संगठनात्मक रणनीति की वजह से आज पूरे देश में भाजपा का भगवा लहराया है । भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी नीतियों और योजना की वजह से भाजपा आज सही अर्थ में दूरदराज के व्यक्ति की पार्टी बन गई है । आगामी ६ जुलाई से देशभर में भाजपा द्वारा संगठन पर्व के तहत सदस्यता वृद्धि अभियान शुरू होने वाला है । संगठन पर्व हमारे लिए त्यौहार है तब उत्साह और उमंग से जनता के बीच जाकर भाजपा की विचारधारा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर राष्ट्र प्रथम का विचार ज्यादा प्रबल बनाये । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और गुजरात के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने अपने प्रेरणात्मक भाषण में बताया है कि, पार्टी के स्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को हम देश की एकता, अखंडता और समृद्धि के लिए भाजपा का राष्ट्रवादी विचार ज्यादा व्यापक बनाने के लिए यह कार्यशाला में एकत्र हुए है तथा उनकी आत्मा के लिए एक दिव्य श्रद्धांजलि बनी रहेगी । डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी विचक्षण राजपुरूष, वकील तथा शिक्षाविद थे । सिर्फ ३३ वर्ष की उम्र में वह कोलकाता यूनिवर्सिटी के कुलपति बने थे । आजादी बाद भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में उनको स्थान मिला लेकिन राष्ट्र के हित के लिए उन्होंने सत्ता ठुकराकर इस्तीफा देकर अपना जीवन देश को समर्पित कर दिया था । कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है । भारत में इसका पूर्ण विलय होना चाहिए इसके लिए परमिट प्रथा का विरोध करके उन्होंने जनआंदोलन चलाया था । कश्मीर की सीमा में घुसने पर उनको गिरफ्तार किया गया था ।

Related posts

કેવડિયામાં નવું ટ્રાફિક પોલીસ સ્ટેશન મંજુર

aapnugujarat

ઇડરમાં ૭ દિવસનું સ્વયંભૂ લોકડાઉન જાહેર

editor

अहमदाबाद आरटीओ द्वारा वसूली जाती पेनल्टी पर हाईकोर्ट का स्टे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1