Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रथयात्रा के पहले बम विस्फोट की धमकी : पुलिस अलर्ट हुई

अहमदाबाद शहर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर तैयारियां चल रही है तब रथयात्रा के दौरान कोई घटना नहीं हो और शहर में शांति और सुरक्षा का माहौल बरकरार रहे इसके लिए पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है तब शहर में एक के बाद एक बम विस्फोट करने की धमकी मिलने पर भगदड़ मच गई थी । हालांकि, पुलिस को २४ घंटे में मिली यह दोनों धमकी की जांच में भले कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला हो लेकिन सतर्कता और सुरक्षा के कारणों की वजह से शहरभर में पुलिस रथयात्रा को लेकर अलर्ट पर है और शहर की एक-एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही है । अहमदाबाद के नेहरूनगर बीआरटीएस बस स्टेंड और बसों को तीन दिन में बम से उड़ा देने की धमकी को अभी २४ घंटे भी पूरे नहीं हुए है तब पुलिस को और एक धमकी भरा मैसेज मिला है । रथयात्रा के पहले अहमदाबाद में बम ब्लास्ट की धमकी की वजह से गुजरात पुलिस सर्तक हो गई है । इसके साथ नारोल की शाहवाडी में कचरा पेटी में बम रखने का मैसेज भी वायरल किया गया । मैसेज की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस कंट्रोल रुम में कॉल मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी । डॉग स्क्वायड के आधार पर जांच कर दी । लेकिन बम डिफ्युज डिस्पोजल स्क्वायड और एफएसएल की जांच में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है । यहां उल्लेखनीय है कि, गत दिन रात को अहमदाबाद के नेहरूनगर बीआरटीएस बस स्टेंड और बसों को ३ दिन में बम से उड़ा देने की धमकी का कॉल शहर पुलिस कंट्रोलरुम में मिला । पुलिस ने फोन की वजह से तुरंत जांच शुरू कर दी । क्राइम ब्रांच, एसओजी, साइबर क्राइम द्वारा बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड के द्वारा बस स्टोप पर चेकिंग किया गया । बम से धमकी देने वाले शख्स के मोबाइल नंबर को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा ट्रैक करना शुरू किया गया । जिसमें शाहआलम का मोहम्मद आसिफ नाम के युवक ने यह धमकी दिए जाने का सामने आया । मोहम्मद आसिफ मानसिक रूप से अस्थिर है ।

Related posts

સફાઈમાં નિષ્ફળ કોન્ટ્રાકટરોને મ્યુનિ. તંત્ર દ્વારા લહાણી કરાઈ

aapnugujarat

નાયબ મુખ્યમંત્રી નીતિન પટેલે રાંધેજા ગામના ચગોળા તળાવ ઉંડુ કરવાની કામગીરીની મુલાકાત લીધી

aapnugujarat

પ્રધાનમંત્રી શ્રી નરેન્દ્રભાઇ મોદીની દાહોદ મુલાકાત સંદર્ભે વિશેષ લેખ ,સ્માર્ટ વોટર મેનેજમેન્ટ કરતા પ્રોજેક્ટો સ્માર્ટ સીટી દાહોદની પાણીની સમસ્યાનો કાયમી ઉકેલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1