Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बनाया बीएसपी का नैशनल कोऑर्डिनेटर

परिवारवाद पर अकसर दूसरे दलों को घेरने वालीं मायावती ने बीएसपी के संगठन में ताजा फेरबदल में अपनों को तरजीह दी है । माया ने भतीजे आकाश आनंद को नैशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है, तो भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है । इस तरह आकाश आनंद की बीएसपी में आधिकारिक एंट्री हो गई है । देश के सभी राज्यों में पार्टी को मजबूत करने के लिए आकाश आनंद को अहम जिम्मेदारी दी गई । बीएसपी कैडर में कोऑर्डिनेटर का सबसे बड़ा पद माना जाता है । ऐसे में मायावती ने इस फैसले से साफ कर दिया है कि पार्टी में उनके अपनों की दखल बढ़ने वाली है । सतीश चंद्र मिश्र को राज्यसभा में बीएसपी नेता सदन का पद दिया गया है । रामजी गौतम को भी नैशनल कोऑर्डिनेटर, दानिश अली लोकसभा में नेता सदन और गिरीश चंद्र को लोकसभा में मुख्य सचेतक बनाने का फैसला लिया गया है । रामजी गौतम भी मायावती के भतीजे हैं । इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के नेतृत्व में रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित मैराथन मीटिंग खत्म हो गई ।
मीटिंग में भतीजे आकाश आनंद को नैशनल कोऑर्डिनेटर बनाने, यूपी में १३ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की रणनीति के साथ ही कई अहम बातों पर चर्चा की गई और फैसले लिए गए । बीएसपी चीफ के ऐलान के बाद आकाश आनंद अब पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे । कहा जा रहा है कि पुरानी पद्धति पर काम कर रही बीएसपी में आकाश के आने के बाद से कई बदलाव आए । सामान्यता मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रहने वाली मायावती अपने भतीजे के कहने पर टि्‌वटर पर आईं और लोकसभा चुनाव से पहले आधिकारिक अकाउंट बनाया । इतना ही नहीं, मायावती अब लगातार टि्‌वटर के जरिए विपक्ष पर हमला बोलती रहती हैं । आकाश अब पार्टी को युवा दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे ।

Related posts

Chidambaram’s CBI custody extended till Sept 5

aapnugujarat

મોદી ૨૬મીએ ઉમેદવારી પત્ર ભરશે : પાંચ લાખ લોકો રહેશે

aapnugujarat

CBI raids at homes, offices of lawyer Indira Jaising and her husband Anand Grover in Foreign funding case

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1