Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

गुरु ग्रंथ से बेअदबी के आरोपी की जेल में हत्या

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी और बरगाड़ी गुरु ग्रंथ साहिब से बेअदबी के आरोपी मोहिंदरपाल बिट्टू की पटियाला की नई नाभा जेल में दो कैदियों द्वारा की गई हत्या से पंजाब का माहौल गरमा गया है । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मामले की जांच का आदेश देते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है । आरोपी हत्या के अपराध में सजा काट रहे थे । दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है । गौरतलब है कि बिट्टू को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था । बताया जा रहा है कि बिट्टू की हत्या लोहे की सरिया सिर पर मारकर की गई है । उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । आरोपियों की पहचान गुरसेवक सिंह और मनिंदर सिंह के रूप में हुई है । पटियाला रेंज के आईजी एएस राय ने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है । उन्होंने कहा है कि जांच की जा रही है । सूत्रों की मानें तो बिट्टू का परिवार काफी समय से उसकी जान को खतरा बताकर नाभा जेल से उसको शिफ्ट करने की मांग कर रहा था । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आरोपियों को सख्त सजा मिले । उन्होंने ट्‌वीट कर जानकारी दी है कि तथ्यों की जांच का आदेश दे दिया गया है और ३ दिन में रिपोर्ट मांगी गई है । साथ ही, सीएम ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास नहीं करने और शांति बनाए रखने की अपील की है । बिट्टू डेरा की राज्य समिति का सदस्य था । उस पर फरीदकोट के बरगाड़ी में २०१५ में गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने के आरोप में तीन अलग-अलग मामलों में केस किया गया था । अगस्त २०१७ में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद से फरार चल रहे बिट्टू को पिछले साल ७ जून को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से गिरफ्तार किया गया था । उसे सीबीआई की अदालत ने बरगाड़ी मामले में जमानत दे दी गई थी लेकिन वह दूसरे मामलों में जेल में बंद था और उस पर केस चल रही था । उसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करने की एफआईआर मोगा पुलिस स्टेशन में दर्ज थी ।

Related posts

ફ્રોડ કરનાર ફરાર દોષિતોની બધી સંપત્તિને હવે જપ્ત કરાશે : અતિ કઠોર જોગવાઈ ધરાવતું બિલ લોકસભામાં રજૂ

aapnugujarat

रेप पर राहुल गांधी के बयान भाजपा ने EC से की शिकायत, की सजा की मांग

aapnugujarat

રોટોમેકના માલિક વિક્રમના ટ્રાન્ઝિક્ટ રિમાન્ડ મંજુર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1