Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

चुनाव हारने पर सांसद निधि की योजनाएं रद्द करने वाले किस मुंह से वोट पर जताते हैं हक : सुशील

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद की राज्यसभा सांसद एवं लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र से उम्मीदवार रही मीसा भारती के ग्रामीण क्षेत्र में सांसद निधि की योजनाएं रद्द करने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस दल के जनप्रतिनिधि चुनाव हारने पर सांसद निधि से अनुशंसित योजनाएं रद्द कर जनता से बदला लेने की मानसिकता रखते हों, वे किस मुंह से गरीबों के वोट पर हक जमाते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि जब महागठबंधन के घोर स्वार्थी चरित्र को लोगों ने खारिज कर दिया, तब वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर खीझ उतार रहे हैं। सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र और बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकारों ने सेवा भाव के साथ विकास की जो कार्य संस्कृति गढ़ी है, उसमें हर काम केवल चुनाव पर नजर रख कर नहीं होता। दूसरी तरफ राजद-कांग्रेस का चरित्र है, जहां सत्ता मिलते ही हर काम का रेट तय हो जाता है और सांसद चुनाव करीब आने पर योजनाओं को मंजूरी देते हैं। गौरतलब है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र सीट पर मिली हार के तुरंत बाद अपनी सांसद निधि से 15 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की मंजूरी वापस ले ली है।

Related posts

राष्ट्रपति के अभिभाषण का राहुल ने किया निरादर : सुशील मोदी

aapnugujarat

Gangster Vikas Dubey arrested in Ujjain

editor

India’s energy future has four pillars – Energy access, energy efficiency, energy sustainability & energy security: PM

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1