Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सोना 300 रुपए की छलांग और चांदी 550 रुपए उछलकर

वैश्विक स्तर पर पीली धातु के 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने का असर दिल्ली सर्राफा बाजार पर भी शुक्रवार को देखा गया और यहां सोना 300 रुपए की छलांग लगाकर तीन महीने के उच्चतम स्तर 33,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 550 रुपए उछलकर एक महीने के उच्चतम स्तर 38,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 10.05 डॉलर चमककर 1,353.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले साल मार्च के बाद यह पहला मौका है जब पीली धातु 1,350 डॉलर के पार निकली है। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 14.10 डॉलर की बढ़त में 1,357.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका से कमजोर आर्थिक आंकड़े आने और पश्चिम एशिया में राजनीतिक तनाव बढ़ने से सुरक्षित धातु की मांग बढ़ी है। अमेरिका ने गुरुवार को ईरान पर आरोप लगाया कि उसने ओमान की खाड़ी में कच्चे तेल के दो टैंकरों पर हमला किया है। इससे अमेरिका-ईरान के संघर्ष को लेकर चिंता बढ़ गयी है। चीन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मई में चीन के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 17 साल के निचले स्तर पांच प्रतिशत पर आ गई। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 15.01 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Related posts

ગુજરાત ચૂંટણી પરિણામની સીધી અસર શેરબજાર પર રહે તેવી વકી

aapnugujarat

EDI ગાંધનગરથી લોન્ચ થયો ‘બુસ્ટ યોર બઝિનેસ થ્રુ ફેસબૂક’

aapnugujarat

ફોર્ચ્યુને દુનિયાના ૫૦ મહાન લીડર્સમાં અદાર પૂનાવાલાને સ્થાન આપ્યું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1