Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सूरत के उमवाडा क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल में बच्ची के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़

सूरत शहर के उमवाडा क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती बच्ची पर इसी स्कूल के शिक्षक द्वारा बच्ची के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । १४ वर्ष की किशोरी ने अपने मां-पिता को पूरे घटना की जानकारी देने पर शिक्षक के करतूत का पर्दाफाश हो गया था । बाद में पीड़ित बच्ची के मां-पिता सहित के अभिभावक बड़ी संख्या में एकत्र होकर स्कूल पर पहुंच गये और भारी हंगामा किया गया । जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । भारी हंगामा और अफरातफरी का माहौल को लेकर एक समय पुलिस स्कूल पर पहुंच गई थी और काफी समझाने के बाद परिस्थिति काबू में ले लिया । पुलिस ने अभिभावकों की नाराजगी और शिकायत की वजह से आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया ।
अभिभावकों ने आरोपी शिक्षक के करतूत को लेकर भारी नाराजगी फैल गई और कड़ी सजा देने की मांग की गई थी । फिलहाल तो पुलिस ने पूरे मामले में गहन जांच शुरू कर दी है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार सूरत शहर के उमवाडा क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ाई करती बच्ची ने सोमवार को स्कूल जाने से मना कर दिया था । जिसकी वजह से मां-बाप नाराज हो गये थे और इसकी पिटाई की गई थी । जिसकी वजह से बच्ची ने शिक्षक द्वारा गंदा काम किए जाते होने का बताया । जिसकी वजह से मां-पिता सहित के अन्य अभिभावक बड़ी संख्या में एकत्र होकर स्कूल पर पहुंच गये और भारी हंगामा किया गया । बच्ची ने परिवार को बताया कि, स्कूल में ड्‌यूटी करते जीतू सर नाम के शिक्षक द्वारा वेकेशन पहले हीा ऑफिस में ले जाकर उनके साथ छेड़छाड़ करते थे । शिक्षक द्वारा धमकी दी जाती होने का पीड़ित बच्ची ने बताया । जिसकी वजह से पूरे मामले पर विवाद हो गया । सोमवार को अभिभावकों के हंगामा और अफरातफरी को लेकर पुलिस ने भी तुरंत वहां पहुंचकर संयम से काम लिया और काफी समझाने के बाद परिस्थिति काबू में ले लिया ।

Related posts

અમદાવાદ જિલ્લાનાં તમામ પ્રાથમિક આરોગ્ય કેન્દ્રમાં સગર્ભા માતાઓને કીટનાશક ટ્રિટમેન્ટ કરાવેલી મચ્છરદાનીનું વિતરણ કરાયું

aapnugujarat

નવા બ્રીજ પર સ્ટ્રીટ લાઇટના બદલે સ્ટ્રીટ ફર્નિચર હશે

aapnugujarat

મહિલા સશક્તિકરણ પખવાડિયા અંતર્ગત સાણંદ ખાતે રાજ્યકક્ષાના મહિલા આરોગ્ય દિનની ઉજવણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1