Aapnu Gujarat
રમતગમત

नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए टीम में हर किसी को मनाना पड़ा : शाकिब

बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा कि वह बल्लेबाजी क्रम में नंबर तीन पर उतरने का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन इसके लिये उन्हें अपनी टीम के साथियों को समझाना पड़ा था। शाकिब ने विश्व कप में अब तक जो तीन मैच खेले हैं उन सभी में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है और बल्लेबाजी क्रम में नंबर पांच के बजाय ऊपरी क्रम में नंबर तीन पर आने का टीम को फायदा मिल रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को गेंदबाजी का भी आगाज करने वाले इस आलराउंडर ने स्वीकार किया कि उन्हें टीम में हर किसी को समझाना पड़ा कि उनके बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने से टीम को फायदा मिलेगा। शाकिब ने कहा, ‘हां, मुझे हर किसी को समझाना पड़ा। अगर मैं एक मैच में रन नहीं बनाता तो उन्हें लगता कि इसे नंबर पांच पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए। यह उसके लिए उपयुक्त स्थान है। यह अलग तरह की चुनौती है। आपको इस तरह की चुनौतियों का सामना करना चाहिए।’ 
शाकिब ने आगे कहा, ‘हमें इस मैच में भी बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन इंग्लैंड ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। उसके बल्लेबाजों को श्रेय जाता है। जिस तरह से उनकी सलामी जोड़ी ने शुरुआत की और जिस तरह से जोस बटलर ने पारी का समापन किया वह मुझे लगता है कि मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा।’

Related posts

મુંબઇને પછડાટ આપવા માટે કિંગ્સ ઇલેવન પંજાબ સુસજ્જ

aapnugujarat

मेरा ध्यान सिर्फ रन बनाने पर : पृथ्वी शाॅ

aapnugujarat

કુલદીપ યાદવે યુઝવેન્દ્ર ચહલને કહ્યું મોટા ભાઈ – હું ઈચ્છું છું કે તે પર્પલ કેપ જીતે.

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1