Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

चंदा कोचर को 10 जून को ED के समक्ष पेश होने का नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को 1,875 करोड़ रुपए के विडियोकॉन कर्ज मामले में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर को 10 जून को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोचर को एजेंसी के मध्य दिल्ली स्थित जामनगर कार्यालय में 10 जून को पूर्वाह्न 10.30 बजे पेश होना है। वित्तीय जांच एजेंसी कोचर से पिछले महीने पांच बार पूछताछ कर चुकी है। मामला आईसीआईसीआई बैंक द्वारा 2009 और 2011 के बीच विडियोकॉन समूह को 1,875 करोड़ रुपए के ऋण देने में कथित अनियमितता बरतने और भ्रष्ट आचरण से जुड़ा है। ईडी ने आरोप लगाया है कि आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख होने के नाते चंदा कोचर ने अपने पति द्वारा संचालित नूपॉवर रिनेवेबल्स लिमिटेड को अवैध रूप से करोड़ों रुपए मुहैया कराए।

Related posts

લાલૂ યાદવ મિડિયાના ડાર્લિંગ બની ગયા છે : નીતિશ

aapnugujarat

આરબીઆઈ બોર્ડની બેઠક ૧૪ ડિસેમ્બરે મળશે

aapnugujarat

ખેડૂતોની વસ્તીમાં ૯૦ લાખ સુધીનો ઘટાડો : અહેવાલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1