Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में एक RTI कार्यकर्ता के बेटे की हत्या, कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

कांग्रेस ने शुक्रवार को गुजरात में एक आरटीआई कार्यकर्ता के बेटे की हत्या की निंदा करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने भाजपा पर व्हिसल ब्लोअर प्रोटेक्शन एक्ट लागू ना कर पाने की विफलताओं का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि यह बेहद ही निंदनीय है की एक आरटीआई कार्यकर्ता के बेटा जिसने अपने पिता के हत्यारे की जमानत का विरोध किया हत्यारे ने उसकी भी हत्या कर दी। 
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले पांच सालों में भाजपा व्हिसल ब्लोअर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने में नाकामयाब रही और इसकी परिणाम यह रहा कि आरटीआइ कार्यकर्ताओं की एक के बाद एक हत्याएं होती रही।
समाचार रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात के राजकोट के एक आरटीआई कार्यकर्ता नन्जीभाई सोंदरवा की पिछले साल हत्या कर दी गई थी। जबकि उनके 17 वर्षीय बेटे राजेश नन्जीभाई सोंडर्वा की हत्या इसी साल 22 मई को उनके पिता की हत्या के एक आरोपी की जमानत का विरोध करने के लिए की गई थी।

Related posts

આતંકી હુમલાને સખત શબ્દોમાં વખોડી કાઢતાં પ્રદેશ અધ્યક્ષશ્રી જીતુભાઈ વાઘાણી

aapnugujarat

જૂનાગઢના ભેંસાણમાં ભાઈએ ભાઈને પતાવી દીધો

aapnugujarat

મહોરમ નિમિત્તે જમાલપુરમાં ફુડ પૅકેટનું વિતરણ કરાયું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1