Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

ललहारी ने संभाली आतंकी जाकिर मूसा की कमान

अंसार गजवात उल हिंद (एजीएच) ने अब्दुल हमीद ललहारी उर्फ हारुन अब्बास को जाकिर मूसा की कमान सौंपी है। गौरतलब है कि दैनिक जागरण ने 29 मई के संस्करण में ही बता दिया था कि मूसा के मारे जाने के बाद ललहारी ने एजीएच की कमान संभाली है। 23 मई को जाकिर मूसा को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था।कश्मीर में अल-कायदा की पहचान बने एजीएच के प्रवक्ता अबु उबैदा ने ऑडियो संदेश जारी कर हमीद ललहारी को कश्मीर का कमांडर बनाए जाने की पुष्टि की है। इसके साथ ही उसने गाजी इब्राहिम खालिद को डिप्टी चीफ बनाने का एलान भी किया है। सुरक्षा एजेंसियों के पास ललहारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ललहार काकपोरा पुलवामा का रहने वाला अब्दुल हमीद लोन 29 साल का है। वह मई 2016 से सक्रिय है। उसे वर्ष 2016 में अबु दुजाना ने लश्कर में शामिल किया था। उससे पूर्व वह लश्कर का ओवरग्राउंड वर्कर था। वर्ष 2017 के अंत में जब दुजाना ने लश्कर को छोड़ अंसार उल गजवात ए हिंद का दामन थामा था तो ललहारी जाकिर मूसा के गुट का हिस्सा बन गया था। उसे बीते साल सितंबर के दौरान सुरक्षाबलों ने कश्मीर में सक्रिय सूचीबद्ध आतंकियों की बी-श्रेणी में शामिल किया था। सुरक्षाबलों ने उस पर सात लाख का ईनाम घोषित कर रखा है।

Related posts

आज से आमरण अनशन पर बैठेंगे उपेंद्र कुशवाहा

aapnugujarat

मंदी पर सरकार की चुप्पी खतरनाक है : प्रियंका

aapnugujarat

सोना 200 रुपए चमका, चांदी 350 रुपए उछली

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1