Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 39,800 के पार, निफ्टी 12 हजार के करीब हुआ बंद

विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच एनटीपीसी,भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार ऊंची छलांग लगाकर एक बार फिर नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। बिजली, यूटिलिटीज और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.92 अंक की तेजी के साथ 39,831.97 अंक पर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84.80 अंक की बढ़त के साथ 11,945.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। अमेरिका और चीन के बीच तनाव के गहराने से दुनिया भर के शेयर बाजारों में निवेश धारणा कमजोर रही। 
हालांकि, लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में आज दोबारा शपथ लेना है, जिससे घरेलू बाजार के प्रति निवेशकों का मनोबल बढा रहा। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपेन दूसरे कार्यकाल में आर्थिक मोर्चे पर अधिक सजग होंगे, जिससे निवेश धारणा मजबूत रही। मजबूत धारणा के दम पर सेंसेक्स बढ़त के साथ 39,580.28 अंक पर खुला। बाजार में शुरुआती पहर में वैश्विक कारणों से बिकवाली रही लेकिन बाद में सेंसेक्स ने मजबूत वापसी की। कारोबार के दौरान यह 39,911.92 अंक के दिवस के उच्चतम और 39,500.56 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.84 प्रतिशत चढ़कर 39,831.97 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां हरे निशान में और 10 लाल निशान में रहीं। निफ्टी भी तेजी के साथ 11,865.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11,968.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,859.40 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,945.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 32 कंपनियां बढ़त में और 18 गिरावट में रहीं । दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत यानी 59.68 अंक की तेजी में 15,061.35 अंक पर और स्मॉलकैप 0.20 प्रतिशत यानी 29.90 अंक की बढ़त में 14,964.15 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,712 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,243 में तेजी और 1,311 में गिरावट रही जबकि 158 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Related posts

દેશમાં દુષ્કર્મના કેસમાં ૬૧ ટકાનો વધારો

aapnugujarat

रियल्टी कंपनियां कंपनी संचालन पर ध्यान दें, वाजिब कीमत पर मकान पेश करें : पुरी

aapnugujarat

J&K राज्यपाल को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बना देना चाहिए : अधीर रंजन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1