Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कई महीने पहले किया था अरुण जेटली को आगाहः राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर मसले पर एक बार फिर केन्द्र सरकार को घेरा हैं । राहुल ने मोदी सरकार पर कश्मीर के हालात संभाल पाने में नाकाम करार दिया हैं । चेन्नई में राहुल गांधी ने ये भी बताया कि कश्मीर के हालात को लेकर उन्होंने रक्षामंत्री अरुण जेटली को आगाह किया था । राहुल ने बताया कि ६-७ महीने पहले अरुण जेटली मुझसे मिले, मैंने उनसे कहा कि आप कश्मीर को सही तरीके से हैंडल नहीं कर रहे हैं और उसे आग में झोंक रहे हैं । राहुल गांधी ने बताया कि उनके इस बयान का अरुण जेटली ने जवाब देते हुए कहा कि कश्मीर में शांतिपूर्ण हालात हैं । राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर कश्मीर समस्या पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया । राहुल ने कहा कि एनडीए सरकार कश्मीर में राजनीतिक हितों के चलते देश के लिए समस्या पैदा कर रही हैं । राहुल ने कहा कि कश्मीर भारत की ताकत हैं और मौजूदा सरकार कश्मीर को देश की कमजोरी बना रही हैं । बता दें कि केन्द्र सरकार लगातार कश्मीर के हालात पर काबू पाने का दावा कर रही हैं । गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि कश्मीर का स्थायी समाधान निकाला जाएगा । जबकि विपक्षी दल कश्मीर में बढ़ रही पत्थरबाजी और आतंकी घटनाओं के आधार पर मोदी सरकार की कश्मीर नीति को फेल बताने का कोई मौका नही चूक रही हैं ।

Related posts

જુનેદની ધરપકડ બાદ બાટલા હાઉસ એન્કાઉન્ટર બનાવટી હોવાની થિયરીનો આખરે અંત આવ્યો

aapnugujarat

ચૂંટણી સફળતા પ્રાપ્ત કરવાની બાબતમાં વડાપ્રધાન નરેન્દ્ર મોદી સૌથી શક્તિશાળી નેતા

aapnugujarat

AMMK appoints 5 organising secretaries as part of reorganisation exercise in the wake of polls

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1