Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अंजार-मुंद्रा हाइवे पर हिट एंड रन में ३ युवक की मौत

कच्छ जिले की अंजार के सिनुग्रा गांव में हिट एंड रन की घटना सामने आई है । गत देर रात को अंजार-मुंद्रा हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में बाइकसवार तीन युवकों की मौत हुई थी । जानलेवा दुर्घटना करके अज्ञात वाहनचालक फरार हो गया । हीट एंड रन की यह घटना में एक साथ तीन युवकों की मौत से सनसनी मच गई और इसके साथ लोगों में शोक की लहर फैल गई । विशेष करके मृतक युवकों के परिजन शोक में डूब गये और वह दुर्घटना करके वाहनचालक फरार हो जाने से नाराज हो गये और जहां तक आरोपी नहीं गिरफ्तार नहीं होगा तब तक मृतक युवकों का शव स्वीकार करने से मना कर दिया । हालांकि, पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, कच्छ जिले की अंजार के सिनुग्रा गांव के विनोद महेश्वरी (उम्र.२४), नीतिन महेश्वरी (उम्र.१८) और अश्विन महेश्वरी (उम्र.१८) यह तीन युवक दोस्त देर रात को गांव के निकट हाइवे की होटल पर चाय पीने के लिए बाइक पर जा रहे थे तब हाइवे पर आये चांपला माता की मंदिर निकट किसी अज्ञात वाहनचालक ने अपना वाहन लापरवाही तरीके से चलाकर यह युवकों की बाइक को टक्कर मारा । वाहन की टक्कर लगने से ही तीनों युवक बाइक पर से गिर गये थे । गंभीर रूप से घायल होने पर नीतिन और अश्विन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी । जबकि विनोद को उपचार के लिए अंजार की रेफरेल अस्पताल भर्ती कराया गया । लेकिन वहां समय पर उपचार नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई थी । अस्पताल की तरफ से समय पर उपचार नहीं मिलने से परिजनों में भारी नाराजगी फैल गई । परिजनों ने शव नहीं स्वीकार करने की चेतावनी दी । आश्चर्यजनक बात यह थी कि, युवकों की बाइक को टक्कर मारकर जानलेवा दुर्घटना करने वाला अज्ञात वाहनचालक घटनास्थल से रात्रि के अधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया । पुलिस ने अब पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए खोजबीन शुरू कर दी है ।

Related posts

ગુજરાત ચૂંટણીમાં ભાજપની એક બૂથ ૩૦ વર્કર્સની નીતિ

aapnugujarat

વરિષ્ઠ નાગરિકોને 31મી માર્ચ પહેલા રસીકરણ હેઠળ આવરી લેવાનું આયોજન

editor

चोरी की बाइक और पल्सर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1