Aapnu Gujarat
રમતગમત

बुमराह आज के समय में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज : सचिन तेंदुलकर

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने आईपीएल के १२वें सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए शानदार गेंदबाजी कर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह को आज के समय में दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज करार दिया । बुमराह ने चेन्नै सुपर किंग्स के साथ रविवार को राजीव गांधी स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में चार ओवर में १४ रन देकर दो विकेट हासिल किए । मुंबई द्वारा दिए गए १५० रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स एक रन से हार गए । मैच के बाद मुंबई के ही खिलाड़ी युवराज सिंह ने सचिन का इंटरव्यू लिया, जिसमें सचिन ने बुमराह की जमकर तारीफ की और उन्हें आज के समय का दुनिया का बेहतरीन गेंदबाज करार दिया । सचिन ने कहा, बुमराह आज की तारीख में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं । आशा है कि अभी उनका श्रेष्ठ आना बाकी है । साल के बुमराह ने मैच के बाद कहा, यह फाइनल था और हम जानते थे कि मुकाबला कांटे का होगा । हमें मुंबई के लिए खिताब जीतना था क्योंकि यह खास पल होता । इसीलिए हमने संयम बनाए रखा । मैं भी बड़ा संयमित था । मैं टीम की सफलता में योगदान देना चाहता था और इसीलिए खुद को विचारशून्य नहीं होने दिया । बुमराह ने कहा कि वह गेंद दर गेंद रणनीति पर चल रहे थे और ऐसा करने से दबाव कम होता है । बकौल बुमराह, मैं गेंद दर गेंद की रणनीति पर चलता हूं और अगर आप ऐसा करते हैं तो दबाव कम रहता है । बुमराह ने आईपीएल के १२वें सीजन में १६ मैचों में कुल १६ विकेट लिए लेकिन उनका इकोनॉमी रेट ६.६३ रहा, जो शानदार माना जा सकता है ।

Related posts

‘सिक्सर किंग’ युवराज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

aapnugujarat

ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता पिंक टेस्ट

editor

વિરાટ કોહલી હાલ ૧૫ લાખ મહિને ભાડાનાં મકાનમાં રહે છે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1