Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

एएपी को खत्म करने की साजिश रची जा रही हैः केजरीवाल

शनिवार को रोड शो के दौरान हुए थप्पड़ कांड के अगले दिन रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला । केजरीवाल ने सीधे तौर पर इस हमले के पीछे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया । केजरीवाल ने कहा कि लगातार हो रहे हमले आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश है । रोड शो के दौरान थप्पड़ कांड को लेकर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, हमलावर को इसीलिए भेजा गया, यह मेसेज देने की कोशिश की जा रही है कि देश को, कि मोदीजी के खिलाफ जो बोलेगा इस देश के अंदर उसको बख्शा नहीं जाएगा । यह तानाशाही की निशानी है कि अपने खिलाफ हर आवाज को बंद कर दिया जाए । केजरीवाल ने कहा कि पिछले ४ साल के अंदर उन्होंने पूरी कोशिश की है कि आम आदमी पार्टी को खत्म कर दें, घर और बेडरूम में दिल्ली पुलिस की रेड डलवाई जा रही है, ऑफिस में सीबीआई रेड डलवाई जा रही है । चूक एक बार होती है, चूक दो बार होती है और ये लोग आम आदमी का राजनीति में आना बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं । इसलिए हमले पर हमले हो रहे हैं । केजरीवाल आगे बोले, केंद्र सरकार चाहती है कि किसी भी तरीके से नई पार्टी को कुचल दिया जाए । यह नौंवा हमला है, ८ हमले कोई कम नहीं होते । मुझे नहीं लगता कि आजादी के बाद किसी मुख्यमंत्री पर इतने हमले हुए होंगे ।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि इनका मक्सद है किसी भी तरह से एएपी को रास्ते से हटा दिया जाए । उन्होंने कहा कि ये हमले उस पर नहीं, दिल्ली की जनता पर हुए हैं, जनता द्वारा चुने गए सीएम पर हुआ है । दिल्ली की जनता लगातार हो रहे हमलों का बदला जरूर लेगी । वह बोले, मेरे खून का एक एक कतरा दिल्ली और देश के लोगों के लिए समर्पित रहेगा । इन हमलों से ना हमारी आवाज बंद कर सकते हैं, ना साहस खत्म कर सकते हैं ।

Related posts

યુપીમાં ગેરકાયદેસર રહેતા ૭૪ રોહિંગ્યાની એટીએસે ધરપકડ કરી

aapnugujarat

NIA begans investigation of J&K’s arrested DSP Singh

aapnugujarat

‘जब 60 किसान शहीद हुए हैं तो मोदी सरकार शर्मिदा नहीं हुई’ : राहुल

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1