Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सपा ने आजमगढ़ को बनाया आतंक का गढ़ : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बना दिया । योगी ने यहां भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थन में एक जनसभा में कहा, शिक्षा और साहित्य के कारण कभी आजमगढ़ का नाम जाना जाता था लेकिन समाजवादी पार्टी ने इसे आतंक का गढ़ बना दिया । उन्होंने कहा, सपा-बसपा अपराध के साथ अपना डीएनए जोड़ते हैं इसलिए बटला हाउस जैसे कांड का समर्थन करते हैं । योगी ने बताया कि जब आजमगढ़ में उन पर हमला हुआ था, उस वक्त यहां के लोग उनके साथ खड़े थे इसलिए वह आजमगढ़ के विकास पर खास ध्यान दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि आजमगढ़ को पूवार्ंचल एक्सप्रेसवे के जरिए राजधानी लखनऊ से जोड़ा जा रहा है ताकि यहां भी कारोबार का माहौल बन सके ।
योगी ने कहा कि आजमगढ़ में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हमने विश्वविद्यालय बनाने का फैसला किया है । उन्होंने कहा, अगर आप चाहते हैं कि भारत सुरक्षित बने तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाएं । योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के रूझान बताते हैं कि भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है । हर व्यक्ति की चाहत है कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने २०१४ में ८० में से ७३ सीटें जीती थीं । इस बार का लक्ष्य ७४ सीट का है और ७४वीं सीट आजमगढ़ है । योगी ने कहा कि आजमगढ़ को सपा-बसपा ने आतंक और अपराध का गढ़ बनाकर बदनाम करने की जो कुचेष्टा की है, उससे उसे उबारने के लिए हम लोग आये हैं । उन्होंने कहा, कला और संस्कृति के प्रतीक के साथ आजमगढ़ को जोड़ना है । आतंक एवं अपराध के साथ नहीं जोड़ना है ।

Related posts

Prime Minister Modi arrives in Amsterdam, Netherlands

aapnugujarat

ચૂંટણી પંચની મદદ વિના બંગાળમાં ૫૦ સીટ ના જીતી શકત ભાજપ : મમતા

editor

मराठा आरक्षण : चुनौती देनेवाली सभी याचिकाओ पर SC 2020 में करेगी सुनवाई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1