Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

२०२३ तक ४० प्रतिशत बढ़ जाएगी इंटरनेट यूजर्स संख्या : रिपोर्ट

देश में डेटा के लगातार सस्ते होने से साल २०२३ तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या करीब ४० प्रतिशत बढ़ जाएगी, वहीं स्मार्टफोन रखने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो जाएगी । मैकिन्से की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है । साल २०१३ से अब तक डेटा की लागत ९५ प्रतिशत घट चुकी है । रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्य डिजिटल क्षेत्र २०२५ तक दो गुना बढ़कर ३५५ से ४३५ अरब डॉलर हो जाएगा । मैकिन्से ग्लोबल इंस्टिट्‌यूट की रिपोर्ट डिजिटल इंडिया-टेक्नॉलजी टू ट्रांसफॉर्म ए कनेक्शन नैशन में कहा कि भारत डिजिटल उपभोक्ताओं के लिए सबसे तेजी के बढ़ते बाजारों में से एक है । देश में २०१८ तक इंटरनेट के ५६ करोड़ यूजर्स थे जो कि सिर्फ चीन से कम है ।
रिपोर्ट के अनुसार देश में मोबाइल डेटा यूजर औसतन प्रति माह ८.३० जीबी डेटा का इस्तेमाल करते हैं । यह औसत चीन में ५.५० जीबी और दक्षिण कोरिया जैसे उन्नत डिजिटल बाजार में ८ से ८.५ जीबी है । उसने कहा, १७ परिपक्व और उभरते बाजारों के हमारे विश्लेषण से पता चला है कि भारत किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक तेजी से डिजिटल हो रहा है । उसने कहा कि सरकार की मदद से अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने में मदद मिली है । रिलायंस जियो जैसी निजी कंपनी के कारण २०१३ से डेटा की लागत ९५ प्रतिशत से अधिक कम हुई है ।

Related posts

3.2% घट जाएगी भारत की GDP : विश्व बैंक

editor

જેટ હવે રૂપિયા ૧૧૬૫માં ૩૭ સ્થળની યાત્રા કરાવશે

aapnugujarat

અદાણીના હાથમાંથી વધુ એક મોટી ડીલ ગઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1