Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

गन्ना किसानों के बहाने प्रियंका का बीजेपी पार्टी पर हमला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को अपने एक ट्‌वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी की योगी सरकार पर हमला किया । इस ट्‌वीट में प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाए के भुगतान की समस्या का जिक्र किया । इसके थोड़ी ही देर बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए अपने ट्‌वीट में प्रियंका से सवाल पूछ लिया । योगी ने एसपी और बीएसपी पर भी निशाना साधा । प्रियंका ने अपने टि्‌वटर हैंडल से किए इस ट्‌वीट में लिखा है, गन्ना किसानों के परिवार दिनरात मेहनत करते है । मगर उत्तर प्रदेश सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती । किसानों का १०००० करोड़ बकाया मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सबकुछ ठप हो जाता है । यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते है, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं । इसके जवाब में योगी ने दो ट्‌वीट किए । पहले ट्‌वीट में उन्होंने कहा, हमारी सरकार जब से सत्ता में आई है हमने लंबित ५७,८०० करोड़ का गन्ना बकाया भुगतान किया है । यह रकम कई राज्यों के बजट से भी ज्यादा है । पिछली एसपी-बीएसपी सरकारों ने गन्ना किसानों के लिए कुछ नहीं किया जिससे किसान भुखमरी का शिकार हो रहा था । दूसरे ट्‌वीट में योगी ने पूछा, किसानों के ये तथाकथित हितैषी तह कहां थे जब २०१२ से २०१७ तक किसान भुखमरी की कगार पर था । इनकी नींद अब क्यों खुली है । प्रदेश का गन्ना क्षेपफल अब २२ प्रतिशत बढ़कर २८ लाख हेक्टेयर हुआ है और बंद पड़ी कई चीनी मिलों को भी प्रदेश में दोबारा शुरू किया गया है । किसान अब खुशहाल है । पिछले कुछ दिनों के दौरान प्रियंका समाज के अलग अलग वर्गो से जुड़कर कांग्रेस के सरोकारों और चिंता को दिखाने की कोशिश कर रही है ।

Related posts

મમતાની ગુલાંટ : મોદીના શપથવિધિ સમારોહમાં નહીં પહોંચે

aapnugujarat

કુંભમેળાના રસ્તા માટે મસ્જીદનો કેટલોક ભાગ મુસ્લિમોએ તોડી પાડ્યો

aapnugujarat

लोकसभा में उप सभापति पद: बीजेपी का जगनमोहन रेड्डी को ऑफर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1