Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सीबीएसई : १२वीं के नतीजों का ऐलान हुआ : रक्षा गोपाल ओल इन्डिया टोपर रही

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने रविवार को १२वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया । एक बार फिर लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है । इस साल टॉप १ और २ पोजिशन पर लड़किया है । नोएडा के एमिटी इंटरनैशनल स्कूल की रक्षा गोपाल १२वीं की ऑल इंडिया टाॆपर हैं । आट्‌र्स स्ट्रीम की छात्रा रक्षा को ९९.६ फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं । रक्षा को तीन विषयों इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस और इकनाॆमिक्स में १००-१०० नंबर मिले हैं, जबकि इतिहास और साइकॉलोजी में ९९-९९ नंबर मिले हैं । दूसरे नंबर पर साइंक स्ट्रीम की भूमि सावंत हैं । तीसरे नंबर पर दो छात्र आदित्य जैन और मन्नत लूथरा है । ये दोनों कॉमर्स के छात्र है और दोनों को ९९.२-९९.२ फीसदी मार्क्स आए हैं । आदित्य और मन्नत दोनों चंडीगढ़ के हैं । बोर्ड ने १२ वी क्लास के छात्रों की मनोवैज्ञानिक काउंसिल के लिए एक हेल्पलाइन भी जारी किया है जिसका नंबर १८०००११८००४ हैं । सीबीएसई के अधिकारी ने बताया, हेल्पलाइन नंबर पर सुबह ८ बजे से १० बजे रात के बीच ६५ काउंसिलर्स छात्रों और अभिभावकों से बात करेंगे । केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने टाॆपर से बातचीत की और उनको उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी । इस साल ९५-१०० फीसदी नंबर लाने वाले स्टूडेंट्‌स की संख्या में बढोतरी हुई है । पिछले साल ९३५१ स्टुडैंट्‌स ने ९५-१० फीसदी नंबर हासिल किए थे, जबकि इस साल १००९१ स्टुडेंट्‌स ने । जहां इस बार ९५-१०० फीसदी नंबर हासिल करने वाले स्टुडेंट्‌स की संख्या बढ़ी है, वहीं दिल्ली का पास पर्सेंटेज इस बार कम हुआ है । पिछले साल दिल्ली का पास पर्सेटेंज ८७.०१ फीसदी था जबकि इस साल ८६.४५ है । पिछले साल ऑल इंडिया पास पर्सेटेज ८३.०५ फीसदी था जो इस साल घटकर ८२ फीसदी हो गया है इस साल ९ मार्च से २९ अप्रैल तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में १०९८८९१ स्टुडैंट्‌स बैठे थे ।

Related posts

સર્જિકલ સ્ટ્રાઈક ઉપર કોંગ્રેસ હવે મીટુ મીટુ કરે છે : રાજસ્થાનના સીકર-હીંડોનમાં વડાપ્રધાન આક્રમક અંદાજમાં દેખાયા

aapnugujarat

भगवा वस्त्र पहनने वाले मंदिरों में कर रहे बलात्कार : दिग्विजय का विवादिय बयान

aapnugujarat

જમીનથી હવામાં પ્રહાર કરતી સુપરસોનિક મિસાઇલ ‘આકાશ’નું સફળ પરીક્ષણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1