Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मन की बात में पर्यावरण और योग पर फोकस रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम की बात कार्यक्रम की ३२वी कडी में कई मुद्दो पर देश की जनता के सामने अपनी बात रखी । मुस्लिमो को रमजान की शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि भारत को इस बात पर गर्व है कि यहां सभी संप्रदाय के लोग रहते है । प्रधानमंत्री ने लोगो से अपील की कि वे ५ जुन को विश्व पर्यावरण दिवस के माध्यम से प्रकृति से जुडे । मोदी ने २१ जुन को तीसरे योग दिवस पर एक परिवार की तीन पीढियो द्वारा योग किए जाने की तस्वीरे शेयर करने का आह्वान किया । साथ ही पीएम ने बताया कि देश के ४००० शहरों में अब सोलिड और लिक्विड वेस्ट के लिए दो तरह के कुडेदान रखे जाएगे । इसके अलावा अपनी सरकार के ३ साल पुरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन सभी लोगो का धन्यावाद दिया जिन्होंने सर्वे के माध्यम से सरकार के कामकाज की विवेचना की । देशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं । भाग्यशाली है कि सभी संप्रदाय के लोग इस देश में हैं । हमारे यहां एक साथ जीने की कला है । सभी धर्म शांति, एकता और सद्धावना का संदेश देते है । पिछली बार मैंने अपील की थी कि लोग कुछ नया करें । लोगो ने मेरी सलाह को गंभीरता से लिया । बहुत सारे लोगो ने फीडबैक दिया । लोग नई चीजें कर रहे है । नृत्य, कविताए, युट्युब आदि के माध्यम से नई चीजे सीखने की कोशिश कर रहे है । मैं एक बार अंडमान गया था उस सेलुलर जेल को देखने जहां सावरकर कैद थे । आज वीर सावरकर की जयंती है । सेलुलर जेल को काला पानी क्यो कहा जाता था, यह वहां जाकर ही पता चलता है । वह हमारी आजादी के संघर्ष का तीर्थ स्थान है । आने वाली पीढी को इस संघर्ष के बारे में बताया जाना चाहिए । ५ जुन महिने को महीने के पहले सोमवार पर विश्व पर्यावरण दिवस है । कुदरत ये जुडना मतलब खुद से जुडना । प्रकृति में अनोखी ताकत होती है । ५ जुन को प्रकृति से जुडने के अभियान से सभी को जुडना चाहिए । इससे हमारी आने वाली पीढियों को लाभ मिलेगा । धरती माता है । हम उनके पुत्र है । महात्मा बुद्ध का जन्म, उन्हें ज्ञान की प्राप्ति और उनका महापरिनिर्वाण पेड के नीचे ही हुआ था । इस बार हमें वृक्षारोपण को बढावा देना है । २१ जुन को योग दिवस अब दुनिया के लिए जाना पहचाना दिन है । विश्व योग दिवस लोगो को जोड रहा है । पुरे विश्व में फैल रहा है । यह भारत की विश्व को बहुत बडी देन है । एक सुझाव मिला है कि इस बार तीसरे योग दिवस पर एक परिवार की तीन पिढीया एक साथ योग करें और उसकी तस्वीर अपलोड करे ।
इससे योग दिवस पर एक परिवार की तीन पीढियां एक साथ योग करें और उसकी तस्वीर अपलोड करें । इससे योग को नया आयाम मिलेगा । सेल्फी विद डोटर पर कल आज और कल की तस्वीरें शेयर किजीए । आज से ही प्रैक्टिस में लग जाएगे । में जहां जाता हूं वहां सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है । मुझे खुशी है कि मेरी यात्रा से भी स्वच्छता को जोड दिया गया है । देश के ४००० नगरो में सोलिड और लिक्विड वेस्ट को कलेक्ट करने के लिए साधन दिए जाएंगे । सुखा कचरा नीले रंग के कुडेदान में जबकि गीले कचरे के लिए हरे रंग का कुडादान होगा । हम एक कल्चर विकसीत करेंगे और गांधी जी का सपना पुरा करेंगे । वर्सोवा बीच को कई हफ्तो की महेनत के बाद साफ और सुंदर बना दिया गया है । जम्मु कश्मीर के रियासी ब्लोक खुले में शौच से मुक्त हुआ है । सभी नागरिको को बधाई देता हूं । महिलाओं ने इस आंदोलन को लीड किया । मशाल यात्राएं निकाली ।

Related posts

Covid-19: ‘Gujarat model exposed’ RaGa slams Centre

editor

પેટ્રોલ-ડીઝલે વધાર્યો સપ્ટેમ્બરમાં જથ્થાબંધ મોંઘવારી દર

aapnugujarat

કર્ણાટકના મુખ્યમંત્રી પ્રેસ કોન્ફરન્સમાં જ સુઈ ગયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1