प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मन की बात कार्यक्रम की बात कार्यक्रम की ३२वी कडी में कई मुद्दो पर देश की जनता के सामने अपनी बात रखी । मुस्लिमो को रमजान की शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि भारत को इस बात पर गर्व है कि यहां सभी संप्रदाय के लोग रहते है । प्रधानमंत्री ने लोगो से अपील की कि वे ५ जुन को विश्व पर्यावरण दिवस के माध्यम से प्रकृति से जुडे । मोदी ने २१ जुन को तीसरे योग दिवस पर एक परिवार की तीन पीढियो द्वारा योग किए जाने की तस्वीरे शेयर करने का आह्वान किया । साथ ही पीएम ने बताया कि देश के ४००० शहरों में अब सोलिड और लिक्विड वेस्ट के लिए दो तरह के कुडेदान रखे जाएगे । इसके अलावा अपनी सरकार के ३ साल पुरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन सभी लोगो का धन्यावाद दिया जिन्होंने सर्वे के माध्यम से सरकार के कामकाज की विवेचना की । देशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं । भाग्यशाली है कि सभी संप्रदाय के लोग इस देश में हैं । हमारे यहां एक साथ जीने की कला है । सभी धर्म शांति, एकता और सद्धावना का संदेश देते है । पिछली बार मैंने अपील की थी कि लोग कुछ नया करें । लोगो ने मेरी सलाह को गंभीरता से लिया । बहुत सारे लोगो ने फीडबैक दिया । लोग नई चीजें कर रहे है । नृत्य, कविताए, युट्युब आदि के माध्यम से नई चीजे सीखने की कोशिश कर रहे है । मैं एक बार अंडमान गया था उस सेलुलर जेल को देखने जहां सावरकर कैद थे । आज वीर सावरकर की जयंती है । सेलुलर जेल को काला पानी क्यो कहा जाता था, यह वहां जाकर ही पता चलता है । वह हमारी आजादी के संघर्ष का तीर्थ स्थान है । आने वाली पीढी को इस संघर्ष के बारे में बताया जाना चाहिए । ५ जुन महिने को महीने के पहले सोमवार पर विश्व पर्यावरण दिवस है । कुदरत ये जुडना मतलब खुद से जुडना । प्रकृति में अनोखी ताकत होती है । ५ जुन को प्रकृति से जुडने के अभियान से सभी को जुडना चाहिए । इससे हमारी आने वाली पीढियों को लाभ मिलेगा । धरती माता है । हम उनके पुत्र है । महात्मा बुद्ध का जन्म, उन्हें ज्ञान की प्राप्ति और उनका महापरिनिर्वाण पेड के नीचे ही हुआ था । इस बार हमें वृक्षारोपण को बढावा देना है । २१ जुन को योग दिवस अब दुनिया के लिए जाना पहचाना दिन है । विश्व योग दिवस लोगो को जोड रहा है । पुरे विश्व में फैल रहा है । यह भारत की विश्व को बहुत बडी देन है । एक सुझाव मिला है कि इस बार तीसरे योग दिवस पर एक परिवार की तीन पिढीया एक साथ योग करें और उसकी तस्वीर अपलोड करे ।
इससे योग दिवस पर एक परिवार की तीन पीढियां एक साथ योग करें और उसकी तस्वीर अपलोड करें । इससे योग को नया आयाम मिलेगा । सेल्फी विद डोटर पर कल आज और कल की तस्वीरें शेयर किजीए । आज से ही प्रैक्टिस में लग जाएगे । में जहां जाता हूं वहां सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है । मुझे खुशी है कि मेरी यात्रा से भी स्वच्छता को जोड दिया गया है । देश के ४००० नगरो में सोलिड और लिक्विड वेस्ट को कलेक्ट करने के लिए साधन दिए जाएंगे । सुखा कचरा नीले रंग के कुडेदान में जबकि गीले कचरे के लिए हरे रंग का कुडादान होगा । हम एक कल्चर विकसीत करेंगे और गांधी जी का सपना पुरा करेंगे । वर्सोवा बीच को कई हफ्तो की महेनत के बाद साफ और सुंदर बना दिया गया है । जम्मु कश्मीर के रियासी ब्लोक खुले में शौच से मुक्त हुआ है । सभी नागरिको को बधाई देता हूं । महिलाओं ने इस आंदोलन को लीड किया । मशाल यात्राएं निकाली ।