Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जनरल कोटा : सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेगी ममता सरकार

उच्च आर्थिक सीमा का हवाला देते हुए पश्विम बंगाल सरकार ने राज्य में १० फीसदी आरक्षण को फिलहाल टाल दिया है । सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार इस कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है । बता दें कि जब से बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सवर्णों को शिक्षा और नौकरी में १० फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है, तभी से पश्विम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसके कानूनी और संवैधानिक वैधता पर सवाल उठाती आई है । शुक्रवार को नदिया में एक प्रशासनिक बैठक के दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के इस फैसले से जनरल कैटिगरी के प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इससे आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले बच्चों के लिए शिक्षा और नौकरी में अवसर औऱ कम हो जाएंगे । उन्होंने ८ लाख रुपये सालाना आय की आर्थिक सीमा पर भी सवाल उठाए और कहा कि गरीब तबके के हर एक शख्स को पहले उससे प्रतिस्पर्धा करनी होगी, जिसकी आय हर महीने ६० हजार रूपये से ज्यादा है । तो भी ऐसे में किसान के बेटे को नौकरी कैसे मिलेगी । सोमवार को ममता बनर्जी ने शिक्षा पर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जो घंटों चली और इसके बाद कुछ महत्वपूर्ण फैसलों की घोषणा की गई । पश्विम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि हालांकि इस दौरान जनरल कोटा कानून पर कोई चर्चा नहीं हुई । उन्होंने कहा, हमने अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की है और हम इस पर अभी कोई कमेंट नहीं कर सकते, अभी इस पर कोई फाइनल कॉल नहीं ली गई है ।

Related posts

આરએસએસની નવી વ્યુહરચના : એપાર્ટમેન્ટ પ્રમુખ ઘરે-ઘરે જઇને કરશે પ્રચાર

aapnugujarat

ઉત્તર ભારતના રાજ્યોમાં ઉનાળાનો તાપ આગ વરસાવી રહ્યો છે

aapnugujarat

પ્લાસ્ટિકના ધ્વજનો ઉપયોગ લોકો ન કરે એ સુનિશ્ચિત કરવા નિર્દેશ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1