Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कॉल ड्रॉप : टेलिकॉम कंपनियों पर ५८ लाख रुपये की पेनल्टी : सिन्हा

संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि कॉल ड्रॉप पर काबू के लिए कदम उठाए गए हैं । बीएसएनएल तथा आइडिया सहित विभिन्न सर्विस प्रोवाइडर्स पर ५८ लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है । उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी ।
सिन्हा ने कहा कि कॉल ड्राप पर दर संबंधी मानकों का पालन नहीं करने पर जून, २०१८ में समाप्त तिमाही के दौरान बीएसएनएल पर चार लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई जबकि इसी दौरान आइडिया पर १२ लाख रुपये का जुर्माना किया गया । उन्होंने कहा कि मार्च, २०१८ में समाप्त तिमाही के दौरान बीएसएनएल, आइडिया, टाटा और टेलीनॉर पर जुर्माना लगाया गया ।
सर्विस प्रोवाइडर्स पर ये जुर्माने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने लगाए हैं । उन्होंने कहा कि आधारभूत ढांचे में सुधार के साथ स्थिति में सुधार हुआ है । उन्होंने कहा कि इस संबंध में लगातार निगरानी की जाती है । सिन्हा ने कहा कि कुछ जगहों पर लोग रेडिएशन की आशंका जताते हुए मोबाइल टॉवर लगाए जाने का विरोध करते हैं । इससे भी आधारभूत ढांचा विकसित करने में बाधा आती है ।

Related posts

દાર્જીલિંગમાં સ્થિતિ વણસી : દેખાવો હજુ જારી

aapnugujarat

કોરોનાની ત્રીજી લહેર અંગે પીએમ મોદીએ ચેતવ્યા

editor

Ban mobile signals within periphery of 100-150 metres of jails : CM Adityanath

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1